
खिलाड़ियों को होटल में रोका, 2 शर्तें रखीं... सारी नौटंकी फुस्स, लौट के पाकिस्तान स्टेडियम को आया
AajTak
पाकिस्तान ने UAE संग 17 सितंबर को होने वाले मुकाबले से पहले जमकर ड्रामा काटा. मैच को लेकर भी सुपर सस्पेंस बनाकर रख दिया, लेकिन अंतत: मैच खेलने का फैसला किया. पाकिस्तान ने पहले लगा कि उनकी बातें मान ली जाएंगी.
कहावत है लौट के उल्लू घर को आए या लौट के के बुद्धु घर को आए... ये बात पाकिस्तानी टीम पर एकदम फिट बैठती है. जो पाकिस्तानी टीम बहुत बुलंदी से UAE के खिलाफ मुकाबले में डिमांड कर रही थी कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाया जाए, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर फाइन लगाया जाए. उनकी सारी मांगे नहीं मानी गईं और अब पाकिस्तान मैच खेलने को तैयार हो गया.
PCB ने मैच से पहले ICC से सूर्यकुमार यादव पर सजा देने की मांग की थी. PCB का कहना था कि PCB ने दो औपचारिक मांगें पेश की थीं. पहली मांग में एंडी पायक्रॉफ्ट को एशिया कप में रेफरी पद से हटाने की बात कही गई थी.
वहीं दूसरी मांग में सूर्या के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी, क्योंकि उन पर राजनीतिक रूप से भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाया गया है. लेकिन पाकिस्तान को अंतत: मैच खेलने के लिए उतरना पड़ा. मैच तय समय से एक घंटे देरी से शुरू होने की बात सामने आई. पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.
17 सितंबर को पाकिस्तान ने क्या-क्या ड्रामा किया ? एशिया कप में मैच को लेकर पाकिस्तान टीम ने पहले का स्टेडियम जाने से पहले बस रोक दी गई. टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों को होटल में वापस जाकर अपने कमरे में रहने का आदेश दिया था. पाक मीडिया के हवाले से रिपोर्ट आईं कि PCB के अधिकारियों ने कहा है कि यदि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट माफी मांगते हैं, तो मामला सुलझ सकता है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. ध्यान रहे अगर पाकिस्तान ये मैच नहीं खेलता तो वह एशिया कप टूर्नामेंट से बाहर हो जाता . क्योंकि इससे यूएई को वॉकओवर मिल जाता और दो अंक के साथ मेजबान टीम यूएई सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर जाती, पर अब यह मुकाबला हो रहा है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस मामले में ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जो पूरे एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगी. नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो पर जवाबदेही तय करने की बात कही और पूछा कि 3 दिसंबर से ही इतनी भारी अव्यवस्था क्यों शुरू हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.










