
खालिस्तानी आतंकियों और गैंगस्टर्स के खात्मे की तैयारी, गुरुवार को भारतीय एजेंसियों की बड़ी बैठक
AajTak
पंजाब में खालिस्तानी आतंकियों पर लगाम लगाने के लिए देश की तमाम सुरक्षा एजेंसियों ने एक साथ कमर कस ली है. इसी के तहत खालिस्तानी गतिविधियों, टेरर एक्टिविटी, फंडिंग और गैंगस्टर्स को नेस्तानाबूद करने के लिए 5 और 6 अक्टूबर को NIA ने बड़ी बैठक बुलाई है.
पंजाब से अलगाववाद और खालिस्तानी आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए मोदी सरकार ने बड़े एक्शन की तैयारी शुरू कर दी है. जिसके तहत राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने 5-6 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली में एक बड़ी बैठक बुलाई है. ये कार्रवाई इसलिए भी अहम है क्योंकि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के रिश्तों में जो तनाव पैदा हुआ है, वो कम होने का नाम नहीं ले रहा है.
दरअसल, पंजाब में खालिस्तानी आतंकियों पर लगाम लगाने के लिए देश की तमाम सुरक्षा एजेंसियों ने एक साथ कमर कस ली है. इसी के तहत खालिस्तानी गतिविधियों, टेरर एक्टिविटी, फंडिंग और गैंगस्टर्स को नेस्तानाबूद करने के लिए 5 और 6 अक्टूबर को NIA ने बड़ी बैठक बुलाई है. इस बेहद अहम मीटिंग में NIA चीफ, IB चीफ, RAW चीफ सहित राज्यों के ATS (Anti Terror Squad) चीफ शामिल होंगे. इस बैठक का प्रमुख एजेंडा खालिस्तानी आतंकवाद की कमर तोड़ना है.
इस मीटिंग में विदेशी धरती से खालिस्तानी आतंकी और गैंगस्टर्स के गठजोड़ के खिलाफ कार्रवाई करने की मजूबत रणनीति बनेगी. बैठक में पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर में खालिस्तानी गैंगस्टरों के खात्मे की पूरी प्लानिंग की जाएगी. पंजाब से खालिस्तानी आतंकियों को जड़ से खत्म करने के लिए RAW, IB, NIA और ATS मिलकर के एक दूसरे के साथ टेरर एक्टिविटीज के इनपुट्स शेयर करेंगे, जिसके बाद इस पर एक्शन लिया जाएगा.
आपको बता दें कि SFJ चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू की प्रॉपर्टी जब्त होने के बाद उन भगोड़े खालिस्तानी आतंकियों की नई लिस्ट तैयार की गई है, जो विदेशों में रहकर भारत के खिलाफ प्रोपेगैंडा चला रहे हैं. जो अलग-अलग देशों में बैठकर भारत के खिलाफ साजिश रचने में जुटे हुए हैं. एनआईए सूत्रों के मुताबिक ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, दुबई, पाकिस्तान सहित दूसरे देशों में रह रहे भगोड़े खालिस्तानियों की भारत में तमाम संपत्तियां जब्त होंगी. UAPA के सेक्शन के तहत ये संपत्तियां जब्त की जाएंगी.
कनाडा के आरोपों के जवाब में भारतीय खुफिया एजेंसियों ने डोजियर जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि निज्जर ने कनाडा की धरती पर अपने संगठन में लोगों की ट्रेनिंग, वित्तपोषण और संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई थी. भारत सरकार कनाडा की सरकार से खालिस्तानी तत्वों पर कार्रवाई के लिए पहले भी कई बार आग्रह कर चुकी है.
निज्जर की मौत के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने जिस तरह से बगैर किसी सबूत के भारत पर इल्जाम लगाया, उसे लेकर वो दुनिया भर में नहीं बल्कि खुद अपने देश में घिरते नजर आ रहे हैं. खुद भारत ने ट्रूडो के इस रवैये पर करारा जवाब दिया है, जिसके बाद अब ट्रूडो को समझ में नहीं आ रहा कि आखिर वो करें तो क्या करें.

आज जब वक्त इतना कीमती हो गया है कि लोग हरेक चीज की दस मिनट में डिलीवरी चाहते हैं. वहीं दूसरी तरफ विडंबना ये है कि भारत का एक शहर ऐसा है जहां इंसान को कहीं जाने के लिए सड़कों पर ट्रैफिक में फंसना पड़ता है. यहां हर साल औसतन 168 घंटे लोग ट्रैफिक में फंसे रहते हैं. यानी पूरे एक हफ्ते का समय सिर्फ ट्रैफिक में चला जाता है.

जिस शहर की फायरब्रिगेड के पास छोटे से तालाब के पानी से एक शख्स को निकालने के लिए टूल नहीं है, वह किसी बड़े हादसे से कैसे निबटेगा. युवराज मेहता की मौत ने नोएडा की आपदा राहत तैयारियां की कलई खोल दी है. सवाल यह है कि जब नोएडा जैसे यूपी के सबसे समृद्ध शहर में ये हालात हैं तो बाकी शहर-कस्बों की स्थिति कितनी खतरनाक होगी.

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के कारण कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी इंप्रवूमेंट (CAQM) ने GRAP-3 पाबंदियां हटा दी हैं. AQI में सुधार के चलते अब कंस्ट्रक्शन और आवाजाही पर लगी पाबंदियों में राहत मिली है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में AQI 'एवरेज' से 'खराब' श्रेणी में रह सकता है, जिसके कारण GRAP-3 के तहत गंभीर पाबंदियां लागू नहीं की जाएंगी.

AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने स्पष्ट किया है कि मुसलमानों ने अब फैसला कर लिया है कि वे अब किसी भी ऐसे व्यक्ति को समर्थन नहीं देंगे जो केवल जातीय विभाजन करता है, बल्कि वे उस नेता के साथ जाएंगे जो विकास की बात करता है. उनका यह बयान समाज में सकारात्मक बदलाव और विकास को प्राथमिकता देने की दिशा में है. मुसलमान अब ऐसे नेताओं के साथ खड़े होंगे जो उनकी बेहतरी और समाज के समग्र विकास के लिए काम करें.









