क्रोम पासवर्ड मैनेजर में गूगल जोड़ रहा है नया बटन, जानिए क्या होगा इसका काम
ABP News
ब्राउजर में पहले से ही एक कॉपी पासवर्ड बटन है. नए फीचर से चीजों को एक कदम आगे ले जाने की संभावना है.
Google क्रोम पासवर्ड मैनेजर में क्विक एक्सेस के लिए ब्राउजर के भीतर पासवर्ड स्टोर करने में हेल्प करता है. ब्राउजर को कथित तौर पर एक नया फीचर मिल रही है जो यूजर्स को Google क्रोम में सेव किए गए पासवर्ड भेजने की अनुमति देगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक, Google ने क्रोम में एक नया "send password" बटन जोड़ा है. फीचर अभी लाइव नहीं है. एक बार लाइव होने पर, यह क्रोम यूजर्स को ब्राउजर की सुरक्षा के भीतर अन्य लोगों के साथ पासवर्ड शेयर करने की इजाजत देगा.
क्रोम डेवलपर्स ने कथित तौर पर प्रत्येक यूजर नेम और पासवर्ड के बगल में एक ओवरफ्लो मेनू के तहत पासवर्ड भेजें बटन जोड़ा है. ब्राउजर में पहले से ही एक कॉपी पासवर्ड बटन है. नए फीचर से चीजों को एक कदम आगे ले जाने की संभावना है. चूंकि बटन लाइव नहीं है, इसलिए यह कैसे काम करेगा, इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता.