
क्रिप्टोकरेंसी पर पाबंदी को लेकर क्यों चिंतित हैं निवेशक
AajTak
क्रिप्टोकरेंसी के निवेशकों में घबराहट फैली हुई है और उनमें चर्चा है कि केंद्र सरकार इसके ट्रेड पर पाबंदी के लिए संसद में एक विधेयक लेकर आ रही है.
क्रिप्टोकरेंसी के निवेशकों में घबराहट फैली हुई है और निवेश को लेकर है उनमें चर्चा है कि केंद्र सरकार इसके ट्रेड पर पाबंदी के लिए संसद में एक विधेयक लेकर आ रही है. क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेडिंग में कीमतों के उतार-चढ़ाव की अटकलें सीएफडी (कांट्रैक्ट फॉर डिफरेंस) ट्रेडिंग अकाउंट के माध्यम से एक्सचेंज में लगाई जाती हैं तथा इसी से खरीद-बिक्री होती है. सीएफडी दो पक्षों के बीच एक तरह का कांट्रैक्ट होता है जिसमें खरीदार बेचने वाले को कांट्रैक्ट के समय की कीमत और मौजूदा कीमत के बीच के अंतर वाली रकम का भुगतान करता है. खबरें ये भी हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) की देखरेख में भारत अपनी डिजिटल करेंसी लाने जा रहा है. लेकिन इसमें अभी लंबा समय लगेगा. अमेरिका की पर्सनल फाइनेंस फर्म नर्डवालेट के मुताबिक, क्रिप्टोकरेंसी एक डिजिटल मुद्रा है जिसका इस्तेमाल सामान और सेवा खरीदने में किया जा सकता है. लेकिन इसका हिसाब-किताब मजबूत क्रिप्टोग्राफी से सुरक्षित ऑनलाइन सौदे के रूप में रहता है. हालांकि ज्यादातर देश ऐसी डिजिटल मुद्राओं को वैध नहीं मानते हैं पर इनका उपयोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिये ट्रेडिंग से मुनाफा कमाने में हो रहा है. क्रिप्टोकरेंसी ब्लॉकचेन नामक तकनीक पर काम करती है. ब्लॉकचेन एक केंद्रीकृत तकनीक है जिसके जरिये कंप्यूटर पर इसके सौदों को दर्ज किया जाता है. सार्वजनिक तौर पर करीब 6,700 विभिन्न तरह की क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेडिंग हो रही है. मार्केट रिसर्च वेबसाइट कॉइनमार्केटकैप के मुताबिक, सभी तरह की क्रिप्टोकरेंसी की अनुमानित कीमत 16 खरब डॉलर से अधिक है. इसमें से सबसे लोकप्रिय डिजिटल करेंसी बिटकॉइन की कीमत 969.6 अरब डॉलर है. बिटकॉइन की स्पॉट प्राइस पहली बार 16 फरवरी को 50 हजार डॉलर के स्तर से ऊपर पहुंच गई थी. 24 फरवरी को बिटकॉइन की कीमत 50,584.50 डॉलर थी. बिटकॉइन की खरीद अनेक क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज के जरिये की जा सकती है. इसमें एक डिजिटल वॉलेट बनाया जाता है जिसमें करेंसी रखी जाती है. एक बिटकॉइन की कीमत ज्यादा होने की वजह से इसे हिस्सों में भी एक्सचेंज से खरीदा जा सकता है.
HMD 101 और HMD 100 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन्स कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने इन फोन्स को 1000 रुपये से कम के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है. HMD 101 में कॉल रिकॉर्डिंग, MP3 प्लेयर और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स.

सिंगापुर के हाई कमिश्नर टू इंडिया, साइमन वोंग ने अपनी पोस्ट में दो स्क्रीनशॉट भी साझा किए. पहला स्क्रीनशॉट इंडिगो की ओर से आया व्हाट्सऐप अलर्ट था, जिसमें फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी गई थी. दूसरा स्क्रीनशॉट शादी स्थल पर मौजूद मेहमानों द्वारा भेजा गया, जिसमें उन्हें वोंग का इंतजार करते हुए देखा जा सकता था.

इंडिगो की फ्लाइट्स के लगातार कैंसिल और घंटों की देरी के बीच यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर स्थिति बेहद अव्यवस्थित रही. कई यात्रियों ने शिकायत की कि न तो समय पर कोई अनाउंसमेंट किया गया और न ही देरी की सही वजह बताई गई. मदद के लिए हेल्प डेस्क और बोर्डिंग गेट पर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें स्टाफ का कोई ठोस सहयोग नहीं मिला.










