
क्रिकेट को जानें: मैच के बीच भी बदली जा सकती है पिच? जानें क्रिकेट का ये अनोखा नियम
AajTak
क्रिकेट भारतीय उपमहाद्वीप का सबसे लोकप्रिय खेल है. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका जैसे देशों में इसकी दीवानगी की कोई चरम सीमा नहीं है. जानिए क्रिकेट के छठे नियम के बारे में, जो पिच से संबंधित है.
क्रिकेट के खेल में खासकर टेस्ट क्रिकेट में पिच की अहम भूमिका होती है. यदि पिच पर घास छोड़ दी जाती है, तो तेज गेंदबाजों को मदद मिलना स्वाभाविक होता है और ऐसी परिस्थिति में बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल होता है. आमतौर सीमित ओवर्स क्रिकेट में पिचें काफी सपाट होती है, जहां बल्लेबाज जमकर रन बनाते नजर आते हैं.
मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने काफी सारे नियम बनाए हैं, जिससे क्रिकेट को समझने और खेलने के दौरान कोई परेशानी न हो. एमसीसी के इन नियमों में पिच को लेकर भी नियम शामिल हैं. आइए जानते हैं क्रिकेट के छठे नियम के बारे में-
नियम 6- द पिच (The Pitch)
6.1 पिच का क्षेत्र (area)
पिच मैदान के अंदर एक आयताकार एरिया होता है जिसकी लंबाई 22 गज / 20.12 मीटर और चौड़ाई 10 फीट / 3.05 मीटर होती है. पिच के दोनों छोर पर बॉलिंग क्रीज और काल्पनिक रेखाएं (imaginary lines) होती हैं, जो दो मिडिल स्टंप के केंद्रों को मिलाने वाली काल्पनिक रेखा के समानांतर और दोनों ओर 5 फीट / 1.52 मीटर की दूरी पर काल्पनिक बिंदुओं से जुड़ी हुई रहती हैं. यदि पिच के नजदीक को कृत्रिम (artificial) पिच है जो मिडिल स्टंप से 5 फीट / 1.52 मीटर के करीब है, तो उस तरफ का एरिया दोनों पिचों को जोड़ने वाले बिंदु तक ही माना जाएगा.
6.2 खेलने के लिए पिच की अनुकूलता (Fitness)

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












