
क्या है परलोक? जानें मृत्यु के बाद दूसरी दुनिया का सच
AajTak
ईश्वर की कल्पना के कई जगत हैं और ये तमाम लोक हमारे मन और आत्मा के साथ जुड़े हुए होते हैं. भौतिक जगत के साथ ही एक सूक्ष्म जगत भी होता है. यह हमें सामान्य आंखों से नहीं दिखता या तो यह हमें ध्यान के माध्यम से दिखता है या कभी कभी किसी आवेग में दिख जाता है.
हम जिस जगत में रहते हैं, उसे भौतिक जगत कहा जाता है. लेकिन यह वास्तविक नहीं है. यह ईश्वर की कल्पना है. इसी प्रकार से ईश्वर की कल्पना के कई जगत हैं और ये तमाम लोक हमारे मन और आत्मा के साथ जुड़े हुए होते हैं. भौतिक जगत के साथ ही एक सूक्ष्म जगत भी होता है. यह हमें सामान्य आंखों से नहीं दिखता या तो यह हमें ध्यान के माध्यम से दिखता है या कभी कभी किसी आवेग में दिख जाता है. इस सूक्ष्म जगत में भी तमाम लोग रहते हैं, लेकिन उनके पास पृथ्वी तत्व नहीं होता है. इसलिए उन्हें भी देख पाना आसान नहीं होता दूसरे लोक में आदमी क्यों जाता है? सूक्ष्म जगत में आमतौर पर उन्नत आत्माएं ही जाती हैं. वहां अपने संस्कार भोगकर मुक्त हो जाती हैं. अगर उनके कर्म अच्छे हुए तो वे आगे जाती हैं, नहीं तो फिर कुछ समय बाद उन्हें भौतिक जगत में वापस लौटना पड़ता है. मृत्यु के बाद क्या होता है? व्यक्ति के कर्म फल भोगने के लिए नए शरीर का इंतजार किया जाता है. तब तक आत्मा को निष्क्रिय अवस्था में रखा जाता है. जैसे ही व्यक्ति के कर्म और संस्कारों के अनुरूप गर्भ तैयार होता है, व्यक्ति की आत्मा वहां प्रवेश करके नए शरीर का निर्माण करती है. कभी भी मृत्यु के बाद दोबारा जन्म लेने में काफी वर्ष लग जाते हैं और कभी कभी तत्काल जन्म हो जाता है. साधना की कुछ विशेष दशाओं में जीते जी भी आत्मा को शरीर से अलग कर सकते हैं, परन्तु यह मृत्यु नहीं होती.
Open AI Dall-E 3: ओपन एआई ने टेक्स्ट टू ईमेज टूल Dall-E का नया वर्जन Dall-E 3 पेश किया है. ये टूल अब पहले से ज्यादा पावरफुल और एकुरेट रिजल्ट देगा. इस टूल के साथ यूजर्स को ChatGPT का सपोर्ट मिलेगा. इसकी वजह से आपको प्रॉम्प्ट लिखने के लिए परेशान नहीं होना होगा. आइए जानते हैं इस टूल की खास बातें और इसे आप कैसे यूज कर सकते हैं.

Jio AirFiber Details: जियो एयरफाइबर लॉन्च हो चुका है और आप इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से बुक कर सकते हैं. इस सर्विस से जुड़े कई सवाल लोगों के मन हैं, जो उन्हें परेशान कर रहे हैं. जैसे क्या Jio AirFiber को लेकर कहीं भी घूमते हुए यूज कर सकते हैं. ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब यहां दिए गए हैं. आइए जानते हैं जियो एयरफाइर से जुड़ी जरूरी डिटेल्स.