
क्या शुरू हो गया वेनेजुएला वॉर? ट्रंप ने किया ऐलान और प्यूर्टो रिको में दिखने लगे अमेरिकी विमान, भड़के मादुरो
AajTak
अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. ट्रंप ने एक दिन पहले चेतावनी दी थी कि वेनेजुएला से जमीनी रास्तों से आने वाली ड्रग्स की खेप को रोकने के लिए अमेरिका जल्द ही लैंड स्ट्राइक शुरू करेगा. इसके बाद पुर्टो रिको में अमेरिकी सैन्य विमानों की गतिविधियां बढ़ गई हैं.
अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ते तनाव ने कैरेबियन क्षेत्र में सैन्य हलचल तेज कर दी है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (11 दिसंबर) को व्हाइट हाउस में मीडिया कर्मियों से बातचीत में फिर दोहराया कि वेनेजुएला से जमीनी रास्तों से उनके देश में आने वाली मादक पदार्थों की खेप को रोकने के लिए जल्द ही जमीनी हमले (लैंड स्ट्राइक्स) शुरू किए जाएंगे. ट्रंप हाल के हफ्तों में कई बार वेनेजुएला के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की चेतावनी दे चुके हैं.
डोनाल्ड ट्रंप का आरोप है कि वेनेजुएला से अमेरिका में होने वाली ड्रग तस्करी में लगातार वृद्धि हो रही है और इसे रोकना उनके देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी हो गया है. ट्रंप के जमीनी हमले शुरू करने की चेतावनी के बाद कैरेबियन क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य गतिविधियां भी अचानक बढ़ गई हैं. प्यूर्टो रिको के पोंसे एयरफील्ड पर गुरुवार को यू.एस. कोस्ट गार्ड के हेलीकॉप्टर और मरीन कॉर्प्स के टिल्ट-रोटर ओस्प्रे विमान टेक ऑफ और लैंड करते देखे गए. ये गतिविधियां ऐसे समय में हो रही हैं जब वेनेजुएला पर अमेरिका पहले से ही कड़ा दबाव बनाए हुए है.
यह भी पढ़ें: ट्रंप ने उतारे फाइटर जेट, गर्दन पर लटकी जंग की तलवार... लेकिन समर्थकों संग झूमते दिखे वेनेजुएला के मादुरो- VIDEO
अमेरिकी नौसेना और वायुसेना ने हाल ही में कैरेबियन क्षेत्र में कुछ नौकाओं पर हवाई हमले किए थे. ट्रंप ने दावा किया था कि ये नौकाएं वेनेजुएला के ड्रग्स कार्टेल का हिस्सा थीं और अमेरिका में मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल थीं. साथ ही अमेरिका ने वेनेजुएला के 'कार्टेल डे लॉस सोलेस' को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया था. उसका आरोप है कि 'कार्टेल डे लॉस सोलेस' वेनेजुएला के सुरक्षा बलों और राजनीतिक तंत्र के भीतर काम करने वाला एक बड़ा ड्रग-तस्करी नेटवर्क है, जिसे रोकने के लिए मजबूत कदम आवश्यक हैं. हालांकि, इन अमेरिकी कार्रवाइयों को लेकर वेनेजुएला लगातार विरोध दर्ज करा रहा है.
U.S. Navy EA-18G “Growler” Electronic Warfare Aircraft, likely with the “Scorpions” of Electromagnetic Attack Squadron 132 (VAQ-132), spotted on the tarmac at Roosevelt Roads Naval Station in Eastern Puerto Rico, after crossing the United States and arriving last night from Naval… pic.twitter.com/GMIX6yTfhq
इसी क्रम में वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने हाल ही में अमेरिका द्वारा एक वेनेजुएलन तेल टैंकर को जब्त किए जाने की कड़ी निंदा की है. मादुरो ने इस कार्रवाई को समुद्री डकैती करार दिया और कहा कि अमेरिका अंतरराष्ट्रीय कानूनों का खुला उल्लंघन कर रहा है. उन्होंने दावा किया कि तेल टैंकर की जब्ती वेनेजुएला की संपत्ति पर गैरकानूनी कब्जा है और इसका उद्देश्य देश की अर्थव्यवस्था को और अस्थिर बनाना है. कैरेबियन सागर में बढ़ती अमेरिकी सैन्य तैनाती और वेनेजुएला की तीखी प्रतिक्रिया ने क्षेत्र में तनाव को नए स्तर पर पहुंचा दिया है. आने वाले समय में यह टकराव और गंभीर रूप ले सकता है.

कुछ महीनों पहले अमेरिकन्स कई अलग-अलग मुद्दों पर सोच-बता रहे थे, वेनेजुएला इस लिस्ट में नहीं था. फिर अचानक कुछ घटा. अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने कहा कि वेनेजुएला की नावों को उड़ा देना चाहिए. कुछ ही समय बाद खबर आई कि अमेरिकी फोर्स ने उसकी कई बोट्स को वाकई उड़ा दिया. डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने इसे नार्कोटेररिज्म कहा.

अमेरिका ने वेनेजुएला के तट के पास एक बड़े तेल टैंकर 'Skipper' को जब्त कर लिया है, जो कथित तौर पर ईरान जा रहा था. इसके बाद, अमेरिका ने वेनेजुएला की कई शिपिंग कंपनियों और जहाजों पर नए प्रतिबंध लगाए हैं. ट्रंप प्रशासन ने वेनेजुएला के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की तैयारी कर रखी है और कैरेबियाई सागर में अपनी सैन्य उपस्थिति बढ़ा रहा है.

आसिम मुनीर ने डोनाल्ड ट्रंप को बलूचिस्तान की खदान से निकाले गए रेयर अर्थ के सैंपल दिखाए थे. इसके बाद अब इसी खदान से अहम खनिज निकालने के लिए एक अमेरिकी बैंक ने 120 मिलियन डॉलर का लोन जारी किया है. इसके साथ ही अमेरिका 2 बिलियन डॉलर के खास औजार भी देगा जिनसे खनिज को कारगर तरीके से निकाला जा सके. अमेरिकी सांसदों ने ट्रंप को आगाह किया है कि वह पाकिस्तान की आतंकी नीति को नजरअंदाज न करें क्योंकि पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैसे लश्कर और TRF को पहलगाम हमले के बाद बैन किया गया था.

शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद बांग्लादेश में फरवरी में पहला चुनाव होगा. पिछले साल हुए छात्र आंदोलन के बाद देश की राजनीति पूरी तरह बदल गई. अब चुनाव ऐसे माहौल में होगा जहां अवामी लीग जैसा बड़ा दल पाबंदीशुदा हो चुका. एक पुरानी पार्टी है, जिसमें भीतर ही घमासान है. एक और दल है, जो धार्मिक चरमपंथ पर काम करता रहा.

वेनेजुएला के पास दुनिया के सबसे बड़ा तेल भंडार हैं. अमेरिका को ये बात अटकती रहती है. अमेरिका ने 2024 चुनाव में मादुरो की जीत को माना ही नहीं. ट्रंप लगातार वेनेजुएला के साथ तनाव बढ़ा रहे हैं. इसी बीच राष्ट्रपति मादुरो ने वेनेजुएला की रक्षा की कसम खाई है. और अपने फोन कॉल से पुतिन ने मादुरो को सपोर्ट करने की घोषणा कर दी है.

रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से टेलीफोन पर बातचीत की....दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी में हुई प्रगति की समीक्षा की....साथ ही दोनों नेताओं ने व्यापार, महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों, ऊर्जा, रक्षा और सुरक्षा क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया.

पाकिस्तान के प्रोफेसर शाहिद रशीद जिन्होंने स्वयं संस्कृत का अध्ययन किया है ने कहा कि हमें इसे क्यों नहीं सीखना चाहिए? यह पूरे इलाके को जोड़ने वाली भाषा है. उन्संहोंने कहा कि स्कृत के व्याकरणविद पाणिनि का गांव इसी इलाके में था. सिंधु घाटी सभ्यता के दौरान यहां बहुत कुछ लिखा गया था. उन्होंने कहा कि अगले कुछ सालों में पाकिस्तान के अपने संस्कृत स्कॉलर होंगे.

बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने कहा कि वह फरवरी 2025 के चुनाव के बाद अपना कार्यकाल बीच में ही छोड़ना चाहते हैं, क्योंकि मोहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली अंतरिम सरकार उन्हें लगातार नजरअंदाज और अपमानित कर रही है. 2024 में शेख हसीना के देश छोड़ने और संसद भंग होने के बाद वे देश के एकमात्र संवैधानिक पदाधिकारी रह गए थे.





