Primary Country (Mandatory)

Other Country (Optional)

Set News Language for United States

Primary Language (Mandatory)
Other Language[s] (Optional)
No other language available

Set News Language for World

Primary Language (Mandatory)
Other Language(s) (Optional)

Set News Source for United States

Primary Source (Mandatory)
Other Source[s] (Optional)

Set News Source for World

Primary Source (Mandatory)
Other Source(s) (Optional)
  • Countries
    • India
    • United States
    • Qatar
    • Germany
    • China
    • Canada
    • World
  • Categories
    • National
    • International
    • Business
    • Entertainment
    • Sports
    • Special
    • All Categories
  • Available Languages for United States
    • English
  • All Languages
    • English
    • Hindi
    • Arabic
    • German
    • Chinese
    • French
  • Sources
    • India
      • AajTak
      • NDTV India
      • The Hindu
      • India Today
      • Zee News
      • NDTV
      • BBC
      • The Wire
      • News18
      • News 24
      • The Quint
      • ABP News
      • Zee News
      • News 24
    • United States
      • CNN
      • Fox News
      • Al Jazeera
      • CBSN
      • NY Post
      • Voice of America
      • The New York Times
      • HuffPost
      • ABC News
      • Newsy
    • Qatar
      • Al Jazeera
      • Al Arab
      • The Peninsula
      • Gulf Times
      • Al Sharq
      • Qatar Tribune
      • Al Raya
      • Lusail
    • Germany
      • DW
      • ZDF
      • ProSieben
      • RTL
      • n-tv
      • Die Welt
      • Süddeutsche Zeitung
      • Frankfurter Rundschau
    • China
      • China Daily
      • BBC
      • The New York Times
      • Voice of America
      • Beijing Daily
      • The Epoch Times
      • Ta Kung Pao
      • Xinmin Evening News
    • Canada
      • CBC
      • Radio-Canada
      • CTV
      • TVA Nouvelles
      • Le Journal de Montréal
      • Global News
      • BNN Bloomberg
      • Métro
नेपाल के ‘Gen Z’ आंदोलन पर चौंकाने वाली रिपोर्ट... 85 अरब रुपये का हुआ नुकसान, 77 लोगों की मौत

नेपाल के ‘Gen Z’ आंदोलन पर चौंकाने वाली रिपोर्ट... 85 अरब रुपये का हुआ नुकसान, 77 लोगों की मौत

AajTak
Friday, December 12, 2025 05:25:48 PM UTC

सरकार द्वारा गठित इस समिति ने गुरुवार को सिंहदरबार में हुई कैबिनेट बैठक में पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत की. साथ ही प्रधानमंत्री सुषिला कर्माचार्य के समक्ष सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण का विस्तृत खाका भी रखा गया.

नेपाल में हुए ‘जेन जी मूवमेंट’ के दौरान व्यापक हिंसा और अव्यवस्था ने देश को भारी जन और संपत्ति नुकसान पहुंचाया है. एक सरकारी समिति द्वारा तैयार की गई विस्तृत रिपोर्ट के मुताबिक, आंदोलन से कुल 84.45 अरब नेपाली रुपए की संपत्ति को क्षति हुई है, जबकि 77 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. यह दो दिवसीय आंदोलन 8 और 9 सितंबर को हुआ था, जिसके बाद केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली सरकार को सत्ता से हटना पड़ा था.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सरकार द्वारा गठित इस समिति ने गुरुवार को सिंहदरबार में हुई कैबिनेट बैठक में पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत की. साथ ही प्रधानमंत्री सुषिला कर्माचार्य के समक्ष सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण का विस्तृत खाका भी रखा गया. समिति का कहना है कि यह नुकसान न सिर्फ सरकारी ढांचे तक सीमित रहा, बल्कि निजी और सामुदायिक क्षेत्र भी बड़ी मात्रा में प्रभावित हुए हैं.

रिपोर्ट बताती है कि जेन जी आंदोलन का असर नेपाल के सभी सात प्रांतों में महसूस किया गया. देश के 77 जिलों में से 54 जिले इस हिंसा की चपेट में आए, जबकि 262 स्थानीय इकाइयों को किसी न किसी रूप में नुकसान झेलना पड़ा. आंदोलन के दौरान सरकारी ढांचे, सार्वजनिक भवनों और वाहनों पर सबसे अधिक असर देखा गया.

जनहानि के मामले में रिपोर्ट में बताया गया है कि आंदोलन के दौरान 77 लोगों की मौत हुई. 8 सितंबर को 20 लोग मारे गए, 9 सितंबर को यह संख्या बढ़कर 37 हो गई और बाद के दिनों में 20 अन्य लोगों ने दम तोड़ा. इस दो दिवसीय घटनाक्रम में कुल 2,429 लोग घायल हुए, जिनमें 17 बच्चे 13 वर्ष से कम आयु के थे, जबकि 1,433 की उम्र 13 से 28 वर्ष के बीच थी, जो इस आंदोलन में युवाओं की बड़ी भागीदारी को दर्शाता है.

संपत्ति क्षति के आकलन में सामने आया कि 2,168 सरकारी और सार्वजनिक संस्थान प्रभावित हुए, जबकि 2,671 इमारतें क्षतिग्रस्त हुईं. केवल भवनों को हुए नुकसान की लागत 39.31 अरब रुपए आंकी गई है. इसके अलावा 12,659 वाहनों के क्षतिग्रस्त होने से 12.93 अरब रुपए की हानि हुई. सरकारी एवं सार्वजनिक क्षेत्र का कुल नुकसान 44.93 अरब रुपए, निजी क्षेत्र का 33.54 अरब रुपए और सामुदायिक क्षेत्र का नुकसान 5.97 अरब रुपए बताया गया है.

समिति ने अपनी रिपोर्ट के साथ-साथ पुनर्निर्माण की एक विस्तृत योजना भी प्रस्तुत की, जिसमें क्षतिग्रस्त सरकारी एवं सार्वजनिक ढांचों के पुनर्निर्माण के लिए 36.30 अरब रुपए की अनुमानित जरूरत बताई गई है. यह समिति 21 सितंबर 2025 को हुई एक कैबिनेट बैठक में गठित की गई थी, जिसने 75 दिनों के भीतर अपना कार्य पूरा कर लिया.

Read full story on AajTak
Share this story on:-
More Related News
ड्रग सप्लाई में कई देश आगे, फिर भी ट्रंप की निगाह वेनेजुएला पर, क्या असली खेल कुछ और है?

कुछ महीनों पहले अमेरिकन्स कई अलग-अलग मुद्दों पर सोच-बता रहे थे, वेनेजुएला इस लिस्ट में नहीं था. फिर अचानक कुछ घटा. अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने कहा कि वेनेजुएला की नावों को उड़ा देना चाहिए. कुछ ही समय बाद खबर आई कि अमेरिकी फोर्स ने उसकी कई बोट्स को वाकई उड़ा दिया. डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने इसे नार्कोटेररिज्म कहा.

वेनेजुएला से जंगी माहौल के बीच ट्रंप प्रशासन को लेकर अमेरिकी मीडिया में क्या लिखा जा रहा

अमेरिका ने वेनेजुएला के तट के पास एक बड़े तेल टैंकर 'Skipper' को जब्त कर लिया है, जो कथित तौर पर ईरान जा रहा था. इसके बाद, अमेरिका ने वेनेजुएला की कई शिपिंग कंपनियों और जहाजों पर नए प्रतिबंध लगाए हैं. ट्रंप प्रशासन ने वेनेजुएला के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की तैयारी कर रखी है और कैरेबियाई सागर में अपनी सैन्य उपस्थिति बढ़ा रहा है.

निवेश की लहर हुई तेज, 6.32 लाख करोड़ निवेश के साथ भारत AI–क्लाउड–मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी का बनेगा नया पॉवरहाउस

भारत तेजी से एक ग्लोबल टेक हब बन रहा है, जहां Amazon, Microsoft, Google, Apple, Lam Research और Cohesity जैसे दिग्गजों ने 70 बिलियन डॉलर से अधिक निवेश का ऐलान किया है.

पाकिस्तान की खदान में अमेरिकी निवेश, ट्रंप की नीतियों पर सवाल

आसिम मुनीर ने डोनाल्ड ट्रंप को बलूचिस्तान की खदान से निकाले गए रेयर अर्थ के सैंपल दिखाए थे. इसके बाद अब इसी खदान से अहम खनिज निकालने के लिए एक अमेरिकी बैंक ने 120 मिलियन डॉलर का लोन जारी किया है. इसके साथ ही अमेरिका 2 बिलियन डॉलर के खास औजार भी देगा जिनसे खनिज को कारगर तरीके से निकाला जा सके. अमेरिकी सांसदों ने ट्रंप को आगाह किया है कि वह पाकिस्तान की आतंकी नीति को नजरअंदाज न करें क्योंकि पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैसे लश्कर और TRF को पहलगाम हमले के बाद बैन किया गया था.

ट्रंप ने भारत को फिर दिया झटका! सिलिकॉन सप्लाई चेन वाले मुल्कों की लिस्ट से रखा बाहर

अमेरिका ने जापान, कोरिया, सिंगापुर, यूके और ऑस्ट्रेलिया सहित आठ देशों के साथ ‘पैक्स सिलिका’ रणनीतिक पहल शुरू की है, जिसका लक्ष्य सुरक्षित और नवाचार-संचालित सिलिकॉन और AI सप्लाई चेन बनाना है. भारत को इसमें शामिल नहीं किया गया है.

सत्ता खाली, खिलाड़ी नए, ढाका में राजनीतिक उलटफेर का भारत पर क्या होगा असर?

शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद बांग्लादेश में फरवरी में पहला चुनाव होगा. पिछले साल हुए छात्र आंदोलन के बाद देश की राजनीति पूरी तरह बदल गई. अब चुनाव ऐसे माहौल में होगा जहां अवामी लीग जैसा बड़ा दल पाबंदीशुदा हो चुका. एक पुरानी पार्टी है, जिसमें भीतर ही घमासान है. एक और दल है, जो धार्मिक चरमपंथ पर काम करता रहा.

ट्रंप के 'जंगबाजी' पैंतरे के बीच वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो को पुतिन ने लगाया फोन, सुरक्षा को लेकर कर दिया ये वादा

वेनेजुएला के पास दुनिया के सबसे बड़ा तेल भंडार हैं. अमेरिका को ये बात अटकती रहती है. अमेरिका ने 2024 चुनाव में मादुरो की जीत को माना ही नहीं. ट्रंप लगातार वेनेजुएला के साथ तनाव बढ़ा रहे हैं. इसी बीच राष्ट्रपति मादुरो ने वेनेजुएला की रक्षा की कसम खाई है. और अपने फोन कॉल से पुतिन ने मादुरो को सपोर्ट करने की घोषणा कर दी है.

गोवा क्लब अग्निकांड: लूथरा ब्रदर्स अब बैंकॉक के इमिग्रेशन सेंटर में, ट्रैवल सर्टिफिकेट के बाद भारत लाया जाएगा

गोवा नाइटक्लब अग्निकांड मामले में लूथरा ब्रदर्स को भारत लाने की कवायद तेज कर दी गई है. दोनों भाई फिलहाल थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में हैं. दोनों भाईयों को फुकेट शहर से बैंकॉक लाया गया है. जरूरी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद दोनों को डिपोर्ट कर दिया जाएगा.

जापान में एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार भूकंप, महसूस किए गए 6.7 मैग्नीट्यूड के झटके

जापान के उत्तर-पूर्वी आओमोरी तट पर 6.7 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया, जिसके बाद JMA ने 1 मीटर ऊंची लहरों के लिए सुनामी एडवाइजरी जारी की. इसी हफ्ते 7.5 तीव्रता का बड़ा भूकंप भी आया था, जिससे क्षेत्र में भूगर्भीय सक्रियता बढ़ी है.

PM मोदी और ट्रंप की फोन पर किन मुद्दों को लेकर हुई चर्चा? देखें दुनिया आजतक

रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से टेलीफोन पर बातचीत की....दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी में हुई प्रगति की समीक्षा की....साथ ही दोनों नेताओं ने व्यापार, महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों, ऊर्जा, रक्षा और सुरक्षा क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया.

'है कथा संग्राम की...', पहली बार पाकिस्तान में संस्कृत की पढ़ाई, महाभारत-गीता के श्लोकों का अध्ययन

पाकिस्तान के प्रोफेसर शाहिद रशीद जिन्होंने स्वयं संस्कृत का अध्ययन किया है ने कहा कि हमें इसे क्यों नहीं सीखना चाहिए? यह पूरे इलाके को जोड़ने वाली भाषा है. उन्संहोंने कहा कि स्कृत के व्याकरणविद पाणिनि का गांव इसी इलाके में था. सिंधु घाटी सभ्यता के दौरान यहां बहुत कुछ लिखा गया था. उन्होंने कहा कि अगले कुछ सालों में पाकिस्तान के अपने संस्कृत स्कॉलर होंगे.

क्या शुरू हो गया वेनेजुएला वॉर? ट्रंप ने किया ऐलान और प्यूर्टो रिको में दिखने लगे अमेरिकी विमान, भड़के मादुरो

अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. ट्रंप ने एक दिन पहले चेतावनी दी ​थी कि वेनेजुएला से जमीनी रास्तों से आने वाली ड्रग्स की खेप को रोकने के लिए अमेरिका जल्द ही लैंड स्ट्राइक शुरू करेगा. इसके बाद पुर्टो रिको में अमेरिकी सैन्य विमानों की गतिविधियां बढ़ गई हैं.

'मुझे बेइज्जत किया गया, मैं अब इस पद पर नहीं रहना चाहता', मोहम्मद यूनुस से परेशान बांग्लादेश के राष्ट्रपति

बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने कहा कि वह फरवरी 2025 के चुनाव के बाद अपना कार्यकाल बीच में ही छोड़ना चाहते हैं, क्योंकि मोहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली अंतरिम सरकार उन्हें लगातार नजरअंदाज और अपमानित कर रही है. 2024 में शेख हसीना के देश छोड़ने और संसद भंग होने के बाद वे देश के एकमात्र संवैधानिक पदाधिकारी रह गए थे.

बांग्लादेश में चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज, 25 दिसंबर को ढाका पहुंचेंगे खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की गंभीर हालत के बीच उनके बेटे और BNP के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान 17 साल बाद अपने देश लौटने वाले हैं. यह घोषणा ऐसे समय हुई है जब चुनाव आयोग ने 12 फरवरी को आम चुनाव की तारीख तय की है. राजनीतिक हलकों में इसे सत्ता समीकरण बदलने वाली घटना माना जा रहा है.

भारत-चीन के बीच नए दौर की वार्ता, द्विपक्षीय संबंधों पर जोर की पैरवी

भारत का कहना है कि दोनों देशों के नेताओं के रणनीतिक मार्गदर्शन के तहत चीन के साथ मिलकर काम करने का इच्छुक है. इस दौरान संस्थागत संवाद फिर से शुरू करने, आदान-प्रदान और सहयोग को मजबूत करने पर जोर दिया गया.

महाराष्ट्र निकाय चुनाव तक 'दोस्ती' बनी रहे! महायुति के दलों के समझौते की इनसाइड स्टोरी

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने निकाय चुनाव को लेकर कहा है कि हम लोकल और सीनियर, हर लेवल पर महायुति के रूप में चुनाव लड़ेंगे. हमने पिछले साढ़े तीन साल में कई विकास कार्य किए हैं. इन्हें जनता देख रही है और हम इस चुनाव में विकास और प्रगति के अपने एजेंडे पर ही उतरेंगे.

40 मिनट इंतजार, फिर झल्लाकर पुतिन की मीटिंग में जबरन घुसे पाकिस्तानी PM शहबाज, VIDEO

तुर्कमेनिस्तान में International Year of Peace and Trust Forum का आयोजन किया गया जिसमें कई देश के प्रमुख नेता शामिल हुए. इस मंच पर रूस के राष्ट्रपति पुतिन, तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने पुतिन का इंतजार किया, लेकिन पुतिन लगभग 40 मिनट इंतजार करने के बाद भी पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय वार्ता के लिए नहीं आए.

नेपाल के ‘Gen Z’ आंदोलन पर चौंकाने वाली रिपोर्ट... 85 अरब रुपये का हुआ नुकसान, 77 लोगों की मौत

सरकार द्वारा गठित इस समिति ने गुरुवार को सिंहदरबार में हुई कैबिनेट बैठक में पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत की. साथ ही प्रधानमंत्री सुषिला कर्माचार्य के समक्ष सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण का विस्तृत खाका भी रखा गया.

ट्रंप के बदले तेवर, भारत के साथ बना रहे दुनिया के 5 ताकतवर देशों का ग्रुप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अगला कदम क्या होगा, यह किसी को ठीक से पता नहीं है. पुतिन के भारत दौरे के बाद ट्रंप के भारत के प्रति रवैये में बदलाव देखा गया है. कहा जा रहा है कि ट्रंप देश को अपने सुपर पावर ग्रुप का हिस्सा बनाने की योजना पर विचार कर रहे हैं.

शहबाज शरीफ की इंटरनेशनल बेइज्जती! पुतिन का 40 मिनट इंतजार, फिर जबरन मीटिंग में घुसे... Video

यह पहला वाकया नहीं है, इससे पहले अगस्त में प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में भी पुतिन ने शहबाज को नजरअंदाज कर दिया था. इसके बाद शहबाज शरीफ ने पुतिन से कहा था कि भले ही आपके भारत से संबंध मजबूत हैं, लेकिन हम भी आपसे रिश्ते बनाना चाहते हैं.

रूस के साथ-साथ अमेरिका को भी साधने चले थे एर्दोगन, ट्रंप प्रशासन ने फेल कर दिया प्लान

तुर्की और अमेरिका के बीच S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की खरीद को लेकर लगे अमेरिकी प्रतिबंधों को लेकर बातचीत फिर से शुरू हो गई है. अमेरिका ने साफ किया है कि तुर्की को F-35 फाइटर जेट प्रोग्राम में शामिल होने के लिए S-400 सिस्टम छोड़ना होगा.

रूस-यूक्रेन जंग को लेकर ट्रंप की बड़ी चेतावनी

रूस-यूक्रेन जंग को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की तीसरे विश्व युद्ध की चेतावनी, साथ ही प्रधानमंत्री मोदी और ट्रम्प की बातचीत की जानकारी. पाकिस्तान में इमरान खान के खिलाफ राजद्रोह का केस और उनकी मुश्किलें बढ़ रही हैं. इस वीडियो में जानिए पूरी राजनीतिक तस्वीर और वैश्विक घटनाओं की अपडेट.

राष्ट्रपति ट्रंप ने लॉन्च किया 'गोल्ड कार्ड' वीजा प्रोग्राम, देखें US Top-10

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया वीजा प्रोग्राम 'ट्रंप गोल्ड कार्ड' लॉन्च किया है, जिसकी कीमत एक मिलियन डॉलर है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया है. ट्रंप का कहना है कि इस नए वीजा प्रोग्राम से अमेरिकी खजाने में अरबों डॉलर का इजाफा होगा. वहीं, ट्रंप ने प्रतिभाशाली भारतोय-चीनी छात्रों के वापस लौटने को शर्म की बात बताई. देखें यूएश टॉप-10.

अमेरिकी ग्रोथ का इंजन हैं NRI, ट्रंप ने किया बाहर तो अमेरिका को कौन बनाएगा ग्रेट अगेन?

अमेरिका में भारतीय-अमेरिकी समुदाय का आर्थिक योगदान बहुत बड़ा है जहां वो बड़े कंपनियों के CEO और यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स के सह-संस्थापक हैं. हाल ही में H-1B वीजा नियमों में कड़े बदलावों ने भारतीय प्रोफेशनल्स को मुश्किल में डाल दिया है. मार्क मिशेल जैसे विश्लेषक भारतीय प्रवासियों के खिलाफ नफरत भरे बयान देते हैं, जबकि सच्चाई ये है कि भारतीय प्रवासी अमेरिकी अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं.

'सेना से गंदगी साफ करो मुनीर, ये सिर्फ शुरुआत...', ISI के पूर्व चीफ को सजा मिलने पर बोले पाकिस्तानी सांसद

पाकिस्तान आर्मी एक्ट के तहत अगस्त 2024 से शुरू हुए 15 महीने की लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल ने फैज हमीद को 14 साल की सजा सुनाई थी.

© 2008 - 2025 Webjosh  |  News Archive  |  Privacy Policy  |  Contact Us