
क्या मंगलवार से फर्स्ट गियर में होंगे ऑटो स्टॉक? आने वाली हैं एक साथ दो अच्छी खबरें
AajTak
बीते कुछ समय से देश के ऑटो सेक्टर को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसमें बढ़ती लागत, सेमीकंडक्टर की कमी और गिरती सेल अहम मुद्दे हैं. इसका असर इन कंपनियों के शेयर परफॉर्मेंस पर भी पड़ा है. लेकिन कल इस सेक्टर से जुड़ी दो अच्छी खबरें आने की उम्मीद है, ऐसे में क्या कल से फिर इन कंपनियों के शेयर ‘फर्राटा’ भरेंगे.
ऑटो सेक्टर के शेयर मंगलवार को अच्छी ‘रफ्तार’ पकड़ सकते हैं. इसकी वजह कल ऑटो सेक्टर से जुड़ी दो अहम खबरों का आना है. इससे लंबे वक्त से कई परेशानियों का सामना कर रहे ऑटो सेक्टर को राहत मिलने की उम्मीद है, वहीं इन कंपनियों के शेयर में निवेश करने वाले निवेशकों की भी बल्ले हो सकती है.
More Related News













