
'क्या दिल्ली में लगने वाला है ऑड ईवन?' जानिए पर्यावरण गोपाल राय ने एयर पॉल्यूशन पर क्या कहा
AajTak
दिल्ली में वायु प्रदूषण से हाल बेहाल हैं. मंगलवार को वायु प्रदूषण की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई है. इस बीच, वायु प्रदूषण पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का बयान आया है. राय ने कहा, हम दिल्ली और पंजाब में प्रदूषण के सोर्स को कम करने के लिए काम कर रहे हैं.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली वायु प्रदूषण से जूझ रही है. हवा जहरीली हो गई है और सांस लेना बीमारियों को बढ़ाने जैसा हो गया है. दीपावली पर एक बार फिर अचानक प्रदूषण बढ़ने से सरकार से लेकर नागरिकों की टेंशन बढ़ गई है. इस बीच, केजरीवाल सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का बयान आया है. उन्होंने साफ किया है कि AQI 'गंभीर+' श्रेणी में जाने पर ऑड-ईवन पर निर्णय लिया जाएगा. इससे पहले सरकार ने दिल्ली में 13 से 20 नवंबर तक ऑड ईवन लागू करने का ऐलान किया था. लेकिन बारिश के बाद इस फैसले को स्थगित कर दिया था.
बता दें कि मंगलवार को दिल्ली का AQI 450 तक पहुंच गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार की सुबह औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI 450 दर्ज किया गया, जो कि गंभीर कैटेगरी में आता है. आनंद विहार में सुबह करीब 7.30 बजे एक्यूआई 380, आरके पुरम में 417, पंजाबी बाग में 410, आईटीओ में 432 और जहांगीरपुरी में 428 दर्ज किया गया है. बताते चलें कि शून्य और 50 के बीच एक AQI को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है. 500 से ऊपर कुछ भी 'गंभीर प्लस' में माना जाता है.
'पंजाब में 60 प्रतिशत तक प्रदूषण कम हुआ'
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पूछा- अगर पंजाब में पराली जल रही है तो क्या इससे लोगों को पटाखे फोड़ने का लाइसेंस मिल जाता है? उन्होंने कहा, प्रदूषण के सोर्स को कम करने के प्रयास करने की जरूरत है, ना कि उन्हें बढ़ाने की. हम दिल्ली और पंजाब में प्रदूषण के सोर्स को कम करने के लिए काम कर रहे हैं. AAP के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने पराली जलाने में 60% की कमी की है. बीजेपी प्रदूषण बढ़ा रही है.
'ग्रैप 4 के प्रतिबंध जारी रहेंगे'
गोपाल राय का कहना है, दिवाली के बाद हवा की गति धीमी होने की उम्मीद थी और इसके कारण धुंध की स्थिति पैदा हुई है. कल भी पटाखे फोड़े जाने के बाद प्रदूषण का स्तर बढ़ा है. कल की तुलना में आज ऊपर चला गया है. उन्होंने कहा, दिल्ली में GRAP-4 के जो नियम हैं, जो प्रतिबंध लगाए गए हैं वे अभी जारी रहेंगे. व्हीकल और डस्ट पॉल्यूशन को रोकने के लिए बैन लगाया गया है. बारिश का प्रभाव खत्म हो रहा है इसलिए पानी के छिड़काव पर हमारा फोकस रहेगा. आज 12 बजे से इस पर हम अभियान भी शुरू कर रहे हैं. डस्ट के कण को खत्म करने की कोशिश रहेगी. सभी राज्य सरकारों से अपील करते हैं कि समस्याओं पर सक्रियता से काम किया जाए.

रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र से 22 नवंबर 2025 से लापता कन्हैया को रांची पुलिस ने कोडरमा से सकुशल बरामद कर लिया है. इस सफलता को पुलिस की लगातार तीन बड़ी कामयाबियों में से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है. रांची पुलिस ने लगातार प्रयास कर लापता व्यक्ति को सुरक्षित घर वापस लाने में सफलता हासिल की है.

यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम मोदी के निमंत्रण पर दो घंटे के लिए भारत का दौरा किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया और दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. यह दौरा भारत-यूएई रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का अवसर है.

सोनीपत के खरखोदा थाना क्षेत्र में एक 65 साल के बुजुर्ग महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. खेत में चारा लेने गई महिला रातभर लापता रही और सुबह उसका शव ड्रेन के पास झाड़ियों में अर्धनग्न अवस्था में मिला. दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है.

जम्मू कश्मीर और लद्दाख के कई इलाकों में जल्द ही मौसम में बदलाव होने वाला है. कश्मीर में अगले दो दिनों के लिए बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे क्षेत्र के रास्तों में और दैनिक जीवन में असर पड़ने की संभावना है. लोगों को मौसम की जानकारी पर नजर रखने और सावधानीपूर्वक व्यवहार करने की सलाह दी जा रही है. भारी बर्फबारी से यातायात बाधित हो सकता है और स्थानीय प्रशासन ने आपात स्थिति का ध्यान रखते हुए तैयारी की है.

युवराज की मौत, 3000 करोड़ बकाया और बिल्डर–प्राधिकरण की लापरवाही... नोएडा हादसे के पीछे की पूरी कहानी
नोएडा सेक्टर-150 में 27 वर्षीय इंजीनियर युवराज की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. जिसके मुताबिक, FIR में नामजद बिल्डर पर 3000 करोड़ का बकाया है. लगातार शिकायतों के बावजूद नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही भी सामने आई है. अब इस मामले की जांच में CBI-ED की एंट्री भी हो गई है.








