
क्या तख्तापलट के बाद लौट आएगी भारत-नेपाल संबंधों की गरमाहट, क्या होगा अगर बालेंद्र शाह ने संभाली सत्ता?
AajTak
नेपाल में सरकार-विरोधी प्रदर्शन के बीच काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह लाखों युवाओं के हीरो की तरह उभरे. माना जा रहा है कि वे देश के अगले प्रधानमंत्री हो सकते हैं. सिविल इंजीनियर से रैपर और फिर लीडर बने बालेंद्र कई बार भारत विरोधी बयान दे चुके. हालांकि वे चीन का भी विरोध करते हैं, लेकिन दबी जबान में.
नेपाल और भारत के बीच रोटी-बेटी का संबंध रहा. रिश्ता अब भी है लेकिन इसमें गहराई नहीं, बल्कि बासीपन आ चुका. इसी बीच चीन ने नेपाल के करीब आना शुरू कर दिया. इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर वहां भारी निवेश किया. तब से माना जा रहा है कि नेपाल की सरकार चीन के इशारों पर ज्यादा काम कर रही है. यही आरोप पीएम केपी शर्मा ओली पर भी रहा. भारी हंगामों और हिंसा के बीच वे इस्तीफा देकर गायब हो चुके.
फिलहाल बालेंद्र शाह उर्फ बालेन शाह राजनीति में चमकता सितारा है, जिनके पीएम बनने की संभावना सबसे ज्यादा है. परंपरागत तौर-तरीकों से हटकर पॉलिटिक्स में आए बालेन भारत के खिलाफ भी कई विवादित बयान दे चुके.
भारत और नेपाल के रिश्ते में साल 2015 के आसपास तनाव दिखने लगा. उसी साल नेपाल में नया संविधान लागू हुआ, जिसमें मधेशी समुदाय की शिकायतें अनदेखी की गईं. ये सीमा पर बसा वो तबका है, जिसके भारत से गहरे सांस्कृतिक संबंध रहे. मधेशियों के असंतोष का असर भारतीय सीमा पर भी होता. साथ ही इसका फायदा चीन उठा सकता था. इसी आशंका के चलते दिल्ली ने काठमांडू से गुजारिश की कि वो दोबारा अपने नियम पर सोचें. नेपाल के इनकार पर सख्ती दिखाते हुए भारत ने सीमा पर व्यापार पर अस्थाई नेपाल में इसे भारत की दखलंदाजी की तरह देखा गया और असंतोष की चिंगारी जल उठी.
ताक में बैठे चीन ने इसी वक्त एंट्री की और सड़क, एनर्जी के नाम पर धड़ल्ले से इनवेस्टमेंट करने लगा. चीन और नेपाल के बीच डिप्लोमेटिक रिश्ते पहले से कहीं ज्यादा मजबूत दिखे. दोनों देशों के डिप्लोमेट और नेता एक-दूसरे के यहां आवाजाही करने लगे.
चीन के लिए ये एक मौका था कि वो भारत का एक अच्छा पड़ोसी छीन ले. वहीं नेपाल भी भारत से बेक्रअप के बीच बीजिंग के पास आने लगा. उसे ताकतवर देश का साथ चाहिए था, जो उसे चीन में दिखने लगा. लेकिन मुश्किल यहीं शुरू हुई. चीन की कर्ज देकर अंदरुनी मामलों में हस्तक्षेप करने की नीति नई नहीं. श्रीलंका से लेकर पाकिस्तान और यहां तक कि सुदूर अफ्रीका में उसपर यही आरोप हैं. फिर नेपाल कैसे बचा रहता! चीन से मिल रही भारी मदद के बीच नेपाल के नेता लगातार अमीर होने लगे. उनके बच्चे विदेशों में आलीशान जिंदगी जीने लगे. प्रॉपर्टी बनाई जाने लगी. इधर आम नेपाली जनता महंगाई और करप्शन से परेशान थी.
नेताओं और उनके करप्शन के विरोध में नेपाल में बीच-बीच में राजशाही लौटाने की मांग उठती रही, लेकिन ताजा प्रोटेस्ट सबसे अलग रहा. दो दिन से भी कम समय में युवा प्रदर्शनकारियों ने पूरी राजनीति तितर-बितर कर दी. पीएम केपी शर्मा ओली ने आनन-फानन इस्तीफा दिया और अंडरग्राउंड हो गए. अब नए पीएम के लिए सबसे तगड़े उम्मीदवार बालेन शाह हैं. खासकर Gen Z, जिसने ये सारा प्रदर्शन किया, उसकी पसंद यही शख्स है.

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.









