
क्या इंदिरा गांधी की तरह कानूनी कार्रवाई को राजनीतिक हथियार बना पाएंगे राहुल और प्रियंका?
AajTak
नेशनल हेराल्ड केस में 8 साल बाद गांधी परिवार कानून और कचहरी के फंदे में नजर आ रहा है. विपक्ष में रहने पर कई बार ऐसे हालात पैदा हुए कि गांधी नेहरू परिवार के लिए कठिन परिस्थितियां आईं. ऐसे वक्त में उन्होंने कुशल राजनीति का परिचय देते हुए ऐसी कार्रवाई और अदालतों के मामलों का इस्तेमाल इस तरह से किया कि उनकी राजनीतिक रूप से वापसी हुई.
नेशनल हेराल्ड केस की जांच अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ तक पहुंच गई है. ईडी की इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस ने देश के अलग-अलग हिस्सों में 'सत्याग्रह' किया. अगर हम अतीत को देखें, तो पता चलेगा कि कांग्रेस को ऐसे और अभियानों की जरूरत है.
अभी नेशनल हेराल्ड केस में नेहरू गांधी परिवार के किसी सदस्य की गिरफ्तारी की संभावना नहीं है. हालांकि, प्रवर्तन निदेशालय की कार्यशैली से परिचित लोगों के मुताबिक, आने वाले समय में ऐसी किसी संभावना से इनकार भी नहीं किया जा सकता.
नेशनल हेराल्ड केस में 8 साल बाद गांधी परिवार कानून और कचहरी के फंदे में नजर आ रहा है. विपक्ष में रहने पर कई बार ऐसे हालात पैदा हुए कि गांधी नेहरू परिवार के लिए कठिन परिस्थितियां आईं. ऐसे वक्त में उन्होंने कुशल राजनीति का परिचय देते हुए कानूनी कार्रवाई और अदालतों के मामलों का इस्तेमाल इस तरह से किया कि उनकी राजनीतिक रूप से वापसी हुई.
जब इंदिरा ने अपनी गिरफ्तारी को बनाया राजनीतिक हथियार
मौजूदा हालात 3 अक्टूबर 1977 की याद दिला रहे हैं. उस वक्त इंदिरा गांधी पर कार्रवाई हुई थी. इसके बाद 1978 के बाद संजय गांधी को 5-6 बार अदालतों का चक्कर लगाना पड़ा. जेल भी जाना पड़ा, लेकिन इंदिरा गांधी ने अपने खिलाफ हुई कार्रवाई का इस्तेमाल माहौल बनाने में किया और जनता को अपने पक्ष में किया.
ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या राहुल गांधी अपनी दादी के कौशल को दोहरा सकते हैं. क्या वे 2024 में करिश्मा दिखाकर नरेंद्र मोदी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. लेकिन पार्टी के ज्यादातर नेता निजी तौर पर ये नहीं मानते.

पांच दिनों से जारी बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द और देरी के बाद DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है. इंडिगो ने कहा कि नेटवर्क रीबूट के लिए उड़ानें कम करनी पड़ीं, लेकिन अब 95% कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.











