
कौन हैं पटपड़गंज से अवध ओझा को हराने वाले रविंद्र सिंह नेगी, पीएम मोदी ने जिनके तीन बार छुए थे पैर
AajTak
दिल्ली विधानसभा चुनाव में पटपड़गंज सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी अवध ओझा ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार रविंद्र सिंह नेगी ने उन्हें शिकस्त दी है. रविंद्र सिंह नेगी पहले भी इस सीट से चर्चा में रहे हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने मनीष सिसोदिया को कड़ी टक्कर दी थी, जहां सिसोदिया मुश्किल से जीत दर्ज कर पाए थे.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में पटपड़गंज सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी अवध ओझा ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार रविंद्र सिंह नेगी ने उन्हें शिकस्त दी है. रविंद्र नेगी ने आम आदमी पार्टी के अवध ओझा को 23 हजार 280 वोटों से हराया. रविंद्र सिंह नेगी पहले भी इस सीट से चर्चा में रहे हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने मनीष सिसोदिया को कड़ी टक्कर दी थी, जहां सिसोदिया मुश्किल से जीत दर्ज कर पाए थे. हालांकि, इस बार सिसोदिया ने अपनी सीट बदलकर जंगपुरा से चुनाव लड़ा, लेकिन वहां भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
कौन हैं रविंद्र सिंह नेगी? पटपड़गंज सीट पर आम आदमी पार्टी 2013 से लगातार जीत रही थी और यहां से मनीष सिसोदिया विधायक चुने जाते रहे हैं, लेकिन इस बार बीजेपी के रविंद्र सिंह नेगी ने इस गढ़ को ढहा दिया. रविंद्र सिंह नेगी फिलहाल विनोद नगर से एमसीडी पार्षद हैं, जो पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. वह उत्तराखंड मूल के हैं और पटपड़गंज इलाके में एक चर्चित नाम हैं.
पीएम मोदी ने जिनके तीन बार छुए पैर
दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक जनसभा से पहले एक बीजेपी नेता के पैर छूते देखा गया था. यह नेता कोई और नहीं बल्कि रविंद्र सिंह नेगी थे, जिन्हें बीजेपी ने पटपड़गंज से उम्मीदवार बनाया था.
चुनाव परिणाम के दिन एक और वीडियो सामने आया, जिसमें नेगी AAP प्रत्याशी अवध ओझा से शालीनता से हाथ मिलाते नजर आए.
राजनीतिक सफर 2020 विधानसभा चुनाव: पटपड़गंज से AAP नेता मनीष सिसोदिया के खिलाफ लड़े, लेकिन महज 2% वोटों के अंतर से हार गए. 2022 एमसीडी चुनाव: बीजेपी ने उन्हें विनोद नगर वार्ड से टिकट दिया, जहां उन्होंने AAP उम्मीदवार को 2,311 वोटों से हराया. दिल्ली बीजेपी इकाई में ज़िला महामंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं.

Dreame स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री करने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी का पहला फोन 108MP कैमरे का साथ आएगा. फोन का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जाएगी. इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. आइए जानते हैं इस अपकमिंग स्मार्टफोन ब्रांड की खास बातें.












