
कौन हैं अलावी, जिनपर मुस्लिम-बहुल सीरिया में हो रही हिंसा, क्यों सुन्नियों के निशाने पर?
AajTak
सीरिया में अलावी समुदाय सेना और चरमपंथी गुटों के निशाने पर है. कुछ समय पहले ही वहां बशर-अल-असद का तख्तापलट हुआ था. इसके बाद से सुन्नी समुदाय अलावियों पर हावी है. माना जा रहा है कि कुछ ही दिनों के भीतर वहां इससे जुड़े हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके. ये वही कम्युनिटी है, जो दशकों तक सीरिया की रीढ़ बना रहा.
मध्यपूर्व में हिंसा जंगल की आग की तरह हो चुकी, जो फैलती ही जा रही है. लगभग डेढ़ दशक पहले यहां अरब स्प्रिंग शुरू हुआ था, जिसने सीरिया से बढ़ते हुए पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया. अब इस देश में एक बार फिर कत्लेआम मचा हुआ है. हाल में नई सरकार और सत्ता से बेदखल हुए राष्ट्रपति बशर अल-असद के समर्थकों के बीच भारी संघर्ष हुआ. सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार, इसमें दो दिनों के भीतर लगभग हजार मौतें हो चुकीं. अलावी मुस्लिम समुदाय को खासतौर पर निशाना बनाया जा रहा है.
सीरिया में अभी क्या हो रहा है पिछले साल के आखिर में सीरिया में लगभग आधी सदी से चले आ रहे परिवारवाद का खात्मा बशर अल-असद के तख्तापलट के बाद हुआ. राष्ट्रपति असद देश छोड़कर भाग गए, और विद्रोही गुट हयात तहरीर अल-शाम के हाथ में बागडोर आ गई. ये एक चरमपंथी संगठन था, जिसके पास राजनीतिक तजुर्बा कुछ था नहीं. तब ये शंका जताई गई कि देश के हाल दोबारा खराब न होने लगें.
वही हो रहा है. हालांकि सत्ता कुछ समय के लिए अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा के पास है लेकिन देश में अस्थिरता के बीच सुन्नी समुदाय अलावियों पर हावी हो गया. वो बशर अल-असद के दौर में हुई नाइंसाफियों का बदला आम अलावियों पर हिंसा से ले रहा है. इसमें भी कई चरमपंथी गुट सेना के साथ मिलकर हमले कर रहे हैं. खुद राष्ट्रपति ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन सतही तौर पर ही.
असद और अलावियों का क्या संबंध अलावी समुदाय बड़े पैमाने पर बशर अल-असद के समर्थन में रहा. इसकी कई वजहें हैं. जैसे असद परिवार का बैकग्राउंड ही अलावी है. उनके पिता ने सत्ता में आते ही सरकारी और सैन्य पदों पर बड़ी संख्या में अलावियों को अपॉइंट किया. उन्हें सत्ता और रिसोर्सेज में सीधा और मोटा हिस्सा मिलने लगा, जबकि उनकी आबादी करीब 12 फीसदी ही है, वहीं सुन्नी जनसंख्या 74 प्रतिशत.
मेजोरिटी सुन्नी समुदाय उनपर नाराज रहने लगा और इस मौके पर जबकि अलावियों की सेफ्टी लेयर कमजोर हो चुकी, उनपर हमला कर दिया. लेकिन सत्ता में बड़ी भागीदारी ही अकेला कारण नहीं, सुन्नियों के गुस्से के पीछे धार्मिक कारण भी हैं.

इजरायल ने दावा किया है कि उसने गाजा सिटी में किए गए हमले में हमास के टॉप कमांडर राद साद को मार गिराया है, जो संगठन में हथियार निर्माण का जिम्मा संभालता था और पहले ऑपरेशंस डिवीजन का प्रमुख रह चुका था. इजरायल के मुताबिक, राद साद 7 अक्टूबर 2023 के हमले का मास्टरमाइंड था और युद्धविराम के बावजूद हमास को दोबारा मजबूत करने में जुटा था.

अमेरिका के रोड आइलैंड के प्रोविडेंस शहर में ब्राउन यूनिवर्सिटी की इंजीनियरिंग बिल्डिंग में शनिवार को हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना फाइनल एग्जाम के दौरान हुई, जिसके बाद कैंपस में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. आसपास के इलाकों में लोगों से घरों में रहने की अपील की गई.

अमेरिकी सेंट्रल कमांड के अनुसार, शनिवार को सेंट्रल सीरिया में इस्लामिक स्टेट के हमले में दो अमेरिकी सैनिक और एक अमेरिकी नागरिक की मौत हो गई. दावा किया जा रहा है कि कई अमेरिकी और सीरियाई सुरक्षा बलों के जवान घायल हुए हैं. यह बशर अल असद के सत्ता से हटने के बाद अमेरिकी सैनिकों पर हुआ पहला घातक हमला है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा हमारे देश में ड्रग लाने वाले निशाने पर हैं. ड्रग तस्करों के खिलाफ अमेरिकी सेना जमीनी हमले शुरू करेगी. 2019 में प्रतिबंध लागू होने के बाद पहली बार बुधवार को अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला तट से टैंकर जब्त किया था. वेनेजुएला ने अमेरिका में ड्रग्स भेजने के आरोपों से इनकार किया. देखें दुनिया आजतक.

सीजफायर के प्रथम चरण के लक्ष्यों के करीब पहुँचते ही...गाजा शांति समझौते के दूसरे चरण की चर्चा तेज हो गई है...इस बीच गाजा में बारिश का पानी मुसीबत बनता जा रहा है...लोगों के टेंटों में पानी घुस आया है...इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अगले साल की शुरूआत तक गाजा ‘बोर्ड ऑफ पीस बनाने का ऐलान किया है. देखें दुनिया आजतक.








