
'कोविड की तरह फैलता है H3N2, बुजुर्ग बरतें सावधानी', बोले AIIMS के पूर्व डायरेक्टर डॉ. गुलेरिया
AajTak
देशभर में H3N2 के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. इसे लेकर एम्स के पूर्व डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. साथ ही कहा कि इसके लक्षण बुखार, गले में खराश, शरीर में दर्द और नाक से पानी बहते रहना है.
कोरोना संक्रमण के बाद अब H3N2 इन्फुएंजा के मामलों में जबर्दस्त उछाल देखने को मिल रहा है. इसे लेकर एम्स के पूर्व डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि H3N2 भी कोविड की तरह फैल रही है, इससे बचाव की जरूरत है. खासकर बुजुर्गों को सावधान रहने की जरूरत है.
डॉ. रणदीप गुलेरिया कहा कि यह वायरस बूंदों के माध्यम से फैलता है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में हम H3N2 इन्फ्लूएंजा के मामलों में बढ़ोतरी देख रहे हैं. इसके लक्षण बुखार, गले में खराश, शरीर में दर्द और नाक से पानी बहते रहना है. यह एक प्रकार का इन्फ्लूएंजा वायरस है. उन्होंने कहा कि इन्फ्लूएंजा वायरस के केस इन दिनों हर साल देखने को मिलते हैं. यह ऐसा वायरस है, जो समय के साथ उत्परिवर्तित होता है, जिसे हम एक एंटीजेनिक बहाव कहते हैं.
डॉ. गुलेरिया ने कहा कि यह बूंदों के माध्यम से फैलता है. हालांकि, मुझे लगता है कि बहुत ज्यादा चिंता का कारण इतना नहीं है क्योंकि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि बहुत ज्यादा नहीं है. डॉ. गुलेरिया ने कहा कि यह वायरस हर साल थोड़ा बदलता है.
डॉक्टर गुलेरिया ने कहा कि हम यह भी देखते हैं कि जब मौसम बदलता है, तो इन्फ्लूएंजा होने की अधिक संभावना होती है. उन्होंने कहा कि अब लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं. बाजारों में भीड़ उमड़ रही है, लेकिन लापरवाही जारी है. इस वजह से इन्फ्लुएंजा का वायरस तेजी से फैल रहा है. अगर हमें वास्तव में अपने आप को इन्फ्लूएंजा से रोकना है, तो हमें भीड़ -भाड़ वाले स्थानों पर सतर्क रहना होगा.
डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि यह कोविड की तर्ज पर तेजी से फैलने वाला वायरस है. उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को इससे सावधान रहने की जरूरत है. साथ ही कहा कि अक्सर हाथों को धोते रहें. शारीरिक दूरी का भी पालन करें. उन्होंने कहा कि अगर हम एक अधिक अतिसंवेदनशील आबादी हैं, तो इन्फ्लूएंजा के लिए भी वैक्सीन उपलब्ध है.
ये भी देखें

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.









