
कोर्ट ने 100 टन जिंदा मगरमच्छों की नीलामी का दिया ऑर्डर, साथ में रख दी ये शर्त
AajTak
चीन की एक अदालत 100 टन जीवित मगरमच्छों की नीलामी का आदेश दिया है. यह तीसरा मौका है, जब ऐसी कोशिश की जा रही है. क्योंकि ये मगरमच्छ एक दिवालिया कंपनी के हैं. अब इन जीवों के लिए कोई बोली लगाने वाला नहीं मिल रहा है.
चीन के शेन्जेन नानशान पीपुल्स कोर्ट ने एक अजीब नीलामी की घोषणा की है. इसके तहत लगभग 200 से 500 मगरमच्छों की नीलामी की जाएगी. ये 4 मिलियन युआन यानी 550,000 डॉलर से शुरू होगी. क्योंकि इससे पहले भी दो बार नीलामी की कोशिश हुई थी, लेकिन कोई बोली नहीं लगी थी. इसलिए नीलामी की रकम को कम किया गया है.
पहले इन मगरमच्छों का स्वामित्व गुआंग्डोंग होंग्यी मगरमच्छ उद्योग कंपनी के पास था, जिसकी स्थापना 'क्रोकोडायल गॉड' कहे जाने वाले मो जुनरोंग ने की थी. इस ऑक्शन के साथ शर्त ये है कि खरीदारों को इन मगरमच्छों को खुद से पकड़ना होगा और फिर वाहनों पर लादकर ले जाना होगा.
इस वजह से की जा रही मगरमच्छों की नीलामी साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अपने वित्तीय दायित्वों को पूरा करने में विफल रही और उसे इन मगरमच्छों को अपनी परिसंपत्तियों के तहत बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा.चीन में मगरमच्छ एक प्रमुख वस्तु है और इसका इस्तेमाल मेकअप से लेकर वाइन तक 100 से ज़्यादा उत्पादों में किया जाता है. ये सारे मगरमच्छ सियामीज़ हैं, जिन्हें चीन में व्यावसायिक रूप से पाला और बेचा जाता है.
खरीदारों को खुद से पकड़कर मगरमच्छों को ले जाना होगा न्यायालय ने शिपिंग का खर्च वहन करने या सामूहिक रूप से मगरमच्छ के परिवहन का प्रबंध करने की बात नहीं कही है. इन सैकड़ों सरीसृपों को खरीदने में रुचि रखने वाले व्यक्ति को इन्हें खुद से पकड़ना होगा और उन्हें लोड करने सहित संग्रह की लागत भी वहन करनी होगी. शर्त ये भी है कि खरीदारों के पास मगरमच्छों के लिए जलीय वन्यजीवों के लिए कृत्रिम प्रजनन लाइसेंस भी होना चाहिए और उन्हें रखने के लिए उचित स्थान होना चाहिए.
अबतक कोई खरीदार नहीं आया है सामने नीलामी के लिए अभी तक किसी ने पंजीकरण नहीं कराया है - जिससे मगरमच्छों को बेचने का तीसरा प्रयास भी असफल हो चुका है. पिछली नीलामी जनवरी और फरवरी में हुई थी, जिसकी शुरुआती कीमत 5 मिलियन युआन थी, जिसे बाद में घटाकर 4 मिलियन कर दिया गया था. किसी भी नीलामी में किसी ने बोली नहीं लगाई.

सोशल मीडिया पर वायरल होना आसान है, लेकिन दोबारा लोगों के दिलों में जगह बनाना हर किसी के बस की बात नहीं. इन दिनों ऐसा ही एक शांत लेकिन असरदार वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है. यह वीडियो है कभी ‘घूंघट वाली दुल्हन’ या ‘गिटार वाली दुल्हन’ के नाम से वायरल रहीं तान्या सिंह का, जो एक बार फिर चर्चा में हैं.

Kharmas 2025: इस साल खरमास 16 दिसंबर 2025 से लेकर 14 जनवरी 2026 तक लगेगा. पौराणिक ग्रंथों के मुताबिक, खरमास के दौरान शुभ काम नहीं होते हैं. लेकिन पूजा-पाठ, दान और खरीदारी की जा सकती है. इनमें खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त भी होते हैं और हर दिन अपनी श्रद्धा के हिसाब से जरूरतमंद लोगों को दान भी किया जा सकता है.

Aaj 15 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 15 दिसंबर 2025, दिन-सोमवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, एकादशी तिथि रात 21.19 बजे तक फिर द्वादशी तिथि , चित्रा नक्षत्र सुबह 11.08 बजे तक फिर स्वाति नक्षत्र, चंद्रमा- तुला में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.56 बजे से दोपहर 12.37 बजे तक, राहुकाल- सुबह 08.24 बजे से सुबह 09.41 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.










