
कोमा में जाने के बाद क्या होता है? बेहोशी से जागे लोगों ने बताई आपबीती
AajTak
कोमा से जागे लोगों ने बताया कि बेहोशी की हालत में उन्हें क्या अनुभव हुआ था. एक शख्स ने कहा कि मैं चीखने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मेरी आवाज नहीं निकल सकी.
कोमा में चले जाने के बाद क्या होता है? इस बारे में सिर्फ वही बता सकता है, जिसने ऐसे हालात का सामना किया हो. वैसे तो कुछ लोगों को ये नींद पूरी करने का सबसे अच्छा तरीका लग सकता है - लेकिन इससे बचे लोगों ने बताया है कि यह बिलकुल आरामदायक नहीं होता है.
डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोमा से जागे दर्जनों लोगों ने इंस्टाग्राम के टेक्स्ट-आधारित ऐप थ्रेड्स पर अपने अनुभव साझा किए. जब एक यूजर ने पूछा कि जो लोग कोमा में रहे हैं, उनका अनुभव कैसा रहा? यह पोस्ट तुरंत वायरल हो गई.
कोमा में हुई दलाई लामा और मदर टेरेसा से मुलाकात किसी ने भी इस कोमा के अनुभव को आरामदायक नहीं बताया - बल्कि, कई लोगों ने कहा कि यह अवास्तविक, परेशान करने वाला या भयावह था.एक यूजर जो चिकित्सकीय रूप से चार हफ्ते कोमा में बिताए थे, उन्होंने दावा किया कि इस दौरान वह कई अलग-अलग जगहों पर, अलग-अलग समय पर गया. उसने दलाई लामा और मदर टेरेसा से भी मुलाकात की.
यूजर ने बताया कि एक समय तो वह समुद्र के ऊपर एक विमान दुर्घटना में घायल हो गया था. फिर उसे ऐसा लगा कि उसे अंतरिक्ष में फेंक दिया गया है. लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी. यह एक कभी न खत्म होने वाला विचित्र सपना था.
जब पति की हत्या को सही मान लिया ऐसे ही एक और यूजर ने एक बेहद निराशाजनक अनुभव का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे बहुत सारे अजीबोगरीब सपने आए. इनमें यह भी शामिल था कि मेरे पति की हत्या कर दी गई है. जब मैं होश में आई तो मुझमें नली लगी हुई थी और मैं बोल नहीं पा रही थी, इसलिए मैं पूछ नहीं सकी कि क्या यह सच है और इसलिए मैंने कोमा के दौरान जो भी देखा था उस पर विश्वास कर लिया.
एक रात जब मेरा पति मुझसे मिलने आया, तो मुझे सचमुच लगा कि यह उसका भूत है. मैं इतना घबरा गई कि उन्हें समझ ही नहीं आया कि मैं ऐसा क्यों कर रही हूं.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.











