
कोबरा सांप और बंदर को लेकर मैच देखने पहुंचा सपेरा, श्रीलंका-बांग्लादेश टेस्ट में दिखा गजब नजारा!
AajTak
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच गॉल टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटा. गॉल टेस्ट के आखिरी दिन मैदान पर एक गजब नजारा देखने को मिला. दरअसल एक सपेरा (Snake Charmer) सांपों के साथ मैच देखने पहुंचा.
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 17 से 21 जून तक गॉल के गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. पांच दिनों तक चला यह मुकाबला ड्रॉ पर छूटा. इस मुकाबले के जरिए श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा. अब दोनों देशों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जून से सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा.
गॉल टेस्ट के आखिरी दिन यानी 21 जून को एक गजब नजारा देखने को मिला. दरअसल एक सपेरा (Snake Charmer) सांपों के साथ मैच देखने पहुंचा. मैच देखते वक्त सपेरे की तस्वीर कैमरे में कैद हो गई. उसके सामने तीन टोकरियां रखी थीं, जिनमें से दो में कोबरा सांप थे. एक सांप को तो उसने हाथों से पकड़ भी रखा था. सपेरे के साथ एक बंदर भी नजर आया.
इस मुकाबले में बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 495 रन बनाए थे. फिर मेजबान श्रीलंका की पहली पारी 485 रनों पर सिमट गई. पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश को महज 10 रनों की लीड मिली. इसके बाद बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 285 रन बनाकर घोषित की. यानी श्रीलंका को जीत के लिए 296 रनों का टारगेट मिला. जब पांचवें दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा हुई, उस वक्त श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 72 रन बनाए थे.
रिटायरमेंट टेस्ट के बाद भावुक हुए मैथ्यूज
एंजेलो मैथ्यूज ने अपने फेयरवेल टेस्ट मैच के बाद कहा, 'संन्यास की घोषणा के बाद मुझे जो प्यार मिला, उस पर यकीन नहीं हो रहा. जिन्होंने मेरा हमेशा सपोर्ट किया, उनका मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं. यह सफर उतार-चढ़ाव वाला रहा है, लेकिन आप सभी के सपोर्ट के चलते ही मैं इस मुकाम तक पहुंच पाया. जाहिर तौर पर मैं भावुक हूं क्योंकि मैं उस फॉर्मेट से विदा ले रहा हूं, जिसे मैं सबसे ज्यादा पसंद करता था. अब वक्त है कि युवा खिलाड़ी आगे आकर ये जिम्मेदारी संभालें.'
यह भी पढ़ें: जिस टीम ने कराया था 'टाइम आउट', अब उसी ने विदाई मैच में जीता दिल, VIDEO

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












