
के के मेनन संग सीक्रेट शादी पर बोलीं निवेदिता भट्टाचार्या, छत पर खड़े होकर चिल्ला नहीं सकते
AajTak
कम ही लोग जानते हैं कि के के मेनन असल जिंदगी में निवेदिता भट्टाचार्या के पति हैं. अपनी निजी जिंदगी के बारे में दोनों कम ही बात करते हैं. अपनी जिंदगी में मिलने और फिर शादी तक बात पहुंचने को लेकर निवेदिता ने बताया कि दोनों की मुलाकात थिएटर के दिनों में हुई थी.
रिश्ते, कुंडली, बालिका वधू और सात फेरे: सलोनी का सफर जैसे बढ़िया शोज में काम करने वाली एक्ट्रेस निवेदिता भट्टाचार्या तो आपको या ही होंगी. शादिस्तान में नजर आईं निवेदिता भट्टाचार्या, असल जिंदगी में एक्टर के के मेनन की पत्नी है. अब उन्होंने अपने करियर और शादी के बारे में बात की है. कम ही लोग जानते हैं कि के के मेनन असल जिंदगी में निवेदिता भट्टाचार्या के पति हैं. अपनी निजी जिंदगी के बारे में दोनों कम ही बात करते हैं. अपनी जिंदगी में मिलने और फिर शादी तक बात पहुंचने को लेकर निवेदिता ने बताया कि दोनों की मुलाकात थिएटर के दिनों में हुई थी.More Related News

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












