
'केस वापस लो, वरना सिर तन से जुदा कर दूंगा...', लड़की ने सुनाई आपबीती
AajTak
कानपुर में एक लड़की ने युवक पर छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि युवक दो साल से उसके पीछे पड़ा है. वो पहले भी छेड़छाड़ कर चुका है. इसका केस वापस लेने की भी धमकी दे रहा है. ऐसा करने पर तेजाब डालने और सिर तन से जुदा करने की बात कहता है.
यूपी के कानपुर में एक लड़की ने 2 साल पहले एक युवक पर छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था. जेल से छूटने के बाद उसने लड़की के साथ फिर छेड़छाड़ की और केस वापस लेने की धमकी दी. ऐसा न करने पर उसने सिर तन से जुदा करने की धमकी दी. दहशत की वजह से लड़की ने स्कूल जाना छोड़ दिया है. इतना ही नहीं पिता ने अपना घर बेचकर वो मोहल्ला भी छोड़ दिया है.
घटना महानगर के एक इलाके की है. आरोप है कि यहां एक लड़का 2 साल से एक लड़की के पीछे पड़ा है. लड़की पहले रेल बाजार में अपने पिता के साथ रहती थी. यहां रहने वाला अनस उसके साथ छेड़छाड़ करता था. जबरदस्ती निकाह करने का दबाव बना रहा था, जबकि लड़की हिंदू है.
घटना दो साल पहले की है जब उसने लड़की के साथ क्लास में छेड़खानी करते हुए रेप करने की कोशिश की थी. इस पर पिता ने केस दर्ज कराया था. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था. जेल से छूटते ही वह सीधे लड़की के स्कूल पहुंचा और क्लास में घुसकर छेड़छाड़ करने लगा. लड़की के शोर मचाने पर उसने धमकी दी.
पीड़िता का कहना है, "यह लड़का 2 साल से पीछे पड़ा है. उसके खिलाफ शिकायत की थी, इस पर वो जेल गया था. वहां से छूटकर आने पर 2 तारीख को मेरे क्लास रूम में घुस आया और छेड़खानी करने लगा. इस दौरान हाथ पकड़कर धमकी दी कि अपना मुकदमा वापस लो, वरना चेहरे पर तेजाब डाल दूंगा. तेरा सिर तन से जुदा कर दूंगा. इसके साथ ही निकाह करने की धमकी दे रहा है. इस वजह से मैंने स्कूल जाना छोड़ दिया है."
पीड़िता के पिता का कहना है कि जब वो नौबस्ता थाने पहुंचे तो वहां दरोगा ने कहा कि तुम्हारे कहने से एफआईआर नहीं लिखूंगा. जांच करने पर ही रिपोर्ट लिखूंगा. दरोगा ने 6 जनवरी को मेरी रिपोर्ट लिखी. पुलिस ने अभी उसको पकड़ा नहीं है. स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में आरोपी की तस्वीर भी है.
हालांकि, इस मामले में डीसीपी प्रमोद कुमार अब सफाई दे रहे हैं कि लड़की की एफआईआर नौबस्ता थाने में लिखी गई है. इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बुधवार को हुए संसद सत्र में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी रहा. एक तरफ राहुल गांधी ने सरकार से ताबड़तोड़ कई सवाल पूछे तो वहीं बीजेपी नेताओं ने भी कांग्रेस के दिनों में हुए घोटालों को गिनाया. इस क्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने जवाब देते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ कई आरोप लगाए. देखें वीडियो.

तुर्की और सीरिया में सोमवार को हजारों जिंदगियां विनाशकारी भूकंप की भेंट चढ़ गईं. तुर्की के कई इलाके मलबे के ढेर से पटे पड़े हैं. कई ऐतिहासिक इमारतें भी भूकंप की चपेट में आ गईं. सोशल मीडिया भूकंप से मची तबाही की तस्वीरों और वीडियो से लबरेज है, जिसमें क्षतिग्रस्त इमारतें, कारें और मलबे से जिंदगियों को बचाने में जुटे बचावकर्मियों को देखा जा सकता है.

बिहार के छपरा में रविवार को हुई जिस वारदात की वजह से इलाके में तनाव फैला था उसी की वजह से अब पुलिस ने एहतियात के तौर पर न सिर्फ पूरे इलाके में धारा 144 लगा दी है, बल्कि ज़िला प्रशासन ने वहां तमाम सोशल मीडिया पर भी पाबंदी लगा दी है क्योंकि पूरे इलाके में वारदात की तस्वीरें वायरल होने के बाद तनाव फैल गया था.

अदाणी ग्रुप ने तय वक़्त से पहले लोन चुकाने का फैसला क्यों किया और मार्केट में हरे निशान में लौटते ग्रुप के शेयर क्या इशारा करते हैं? एलसी विक्टोरिया गौरी को मद्रास हाई कोर्ट का जज बनाने पर क्या विवाद है और सुप्रीम कोर्ट ने इसमें दख़ल देने से क्यों इंकार कर दिया? भयंकर भूकंप के बाद तुर्किये में हालात कैसे हैं और ChatGPT के जवाब में गूगल क्या लेकर आया है, सुनिए आज के 'दिन भर' में नितिन ठाकुर से.