
केरल में 5 महीने की गर्भवती वकील से मारपीट, आरोपी सीनियर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत
AajTak
केरल के तिरुवनंतपुरम में वंचियूर कोर्ट में महिला जूनियर वकील पर क्रूरतापूर्वक हमला करने के आरोपी सीनियर वकील को शुक्रवार को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. न्यायिक प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट 11 रेविता के जी ने आरोपी वकील बेयलिन दास को शुक्रवार रात को गिरफ्तारी के बाद अदालत में पेश किए जाने के बाद रिमांड पर लिया.
केरल के तिरुवनंतपुरम में वंचियूर कोर्ट में महिला जूनियर वकील पर क्रूरतापूर्वक हमला करने के आरोपी सीनियर वकील को शुक्रवार को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. न्यायिक प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट 11 रेविता के जी ने आरोपी वकील बेयलिन दास को शुक्रवार रात को गिरफ्तारी के बाद अदालत में पेश किए जाने के बाद रिमांड पर लिया.
वकील बेयलिन दास का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील दिलीप सत्यन ने पुष्टि की है कि उनके मुवक्किल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि अदालत शनिवार को उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी. जमानत याचिका में आरोपी ने दावा किया है कि उसके खिलाफ लगाए गए किसी भी अपराध का कोई आधार नहीं बनता है.
वकील दिलीप सत्यन ने कहा कि उनके मुवक्किल की जूनियर सहकर्मी श्यामली ने भी उन पर हमला किया था. उन्होंने कहा, "अदालत ने मेरे मुवक्किल के माथे और कान पर आई चोटों पर गौर किया है." बेयलिन दास को शुक्रवार को अग्रिम जमानत याचिका दायर करने के कुछ घंटों बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी 13 मई को घटना के बाद से ही फरार चल रहा था.
जूनियर वकील के परिवार ने शुक्रवार को इस आरोप को खारिज कर दिया था कि उसने सीनियर वकील पर हमला किया था. उन्होंने दावा किया था कि यह बेयलिन दास को जमानत दिलाने का आधार बनाने का प्रयास था. वांचियूर कोर्ट के बार एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्यों में से एक ने आरोप लगाया था कि श्यामली ने भी बेयलिन दास को मारापीटा था.
जूनियर वकील श्यामली ने बुधवार को कहा था कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए सभी कानूनी कदम उठाएगी कि बेयलिन दास को भविष्य में वकालत करने की अनुमति न मिले. केरल बार काउंसिल ने बुधवार को कहा था कि उनको उनके द्वारा किए गए शर्मनाक कृत्य के मद्देनजर फिलहाल वकालत करने से रोक दिया गया है. पीड़िता पांच महीने की गर्भवती थी.
उन्होंने दावा किया, "यदि हम उनके द्वारा कही गई किसी बात या काम पर सवाल उठाते हैं तो वो (बेयलिन दास) बहुत जल्दी गुस्सा हो जाते हैं. इससे पहले जब मैंने उनके द्वारा मुझ पर फाइलें फेंकने पर सवाल उठाया तो उन्होंने मुझे मारा था. इस बार भी वो किसी आंतरिक मामले को लेकर गुस्सा हो गए और उन्होंने मुझ पर हमला कर दिया."

उद्धव ठाकरे अब राज ठाकरे के साथ मिलकर बाल ठाकरे की खोई विरासत हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. बीएमसी चुनाव से पहले मराठी मानुस को मुद्दा बनाने की कोशिश है, जिसमें बीजेपी को निशाना बनाने के लिए तमिल नेता के. अन्नामलाई को बहाना बनाया जा रहा है. लेकिन, यह मुद्दा वैसा जोर नहीं पकड़ रहा है जैसा बाल ठाकरे के दौर में हुआ था.

गृह मंत्रालय ने सीनियर सिटीजन के लिए एडवाइजरी जारी की है. I4C ने बताया कि साल 2024 के मुकाबले 2025 में डिजिटल अरेस्ट के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. सुरक्षा एजेंसियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए पिछले साल ठगी के 7130 करोड़ रुपये बचाए हैं. I4C ने ये भी बताया कि अब साइबर ठग बुजुर्गों को अपना शिकार बना रहे हैं.

कश्मीर क्षेत्र में इस समय बहुत तेज सर्दी पड़ रही है. हाल के दिनों में हुई बर्फबारी के कारण तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है. लद्दाख के द्रास इलाके में तापमान इस समय माइनस 18 डिग्री तक पहुंच गया है जो इसे दुनिया के सबसे ठंडे इलाकों में से एक बनाता है. इतनी ठंड के कारण द्रास में बहने वाला दरिया पूरी तरह से जम गया है. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.

युवक की मानसिक स्थिति बिगड़ने पर पुलिस और डॉक्टरों ने उसे बचाया. कुमार सानू ने खुद मनोचिकित्सक से संपर्क कर फैन की मदद की पेशकश की. विशेषज्ञों ने फैनडम में डिल्यूजन के खतरों पर चेतावनी दी और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने की जरूरत बताई. ये घटना मानसिक स्वास्थ्य और फैनडम के बीच संवेदनशील संबंध को उजागर करती है.

बिहार के जमुई में अपराधियों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि 50 लाख की लूट के बाद उन्होंने दिनदहाड़े एक बुजुर्ग बाइक सवार की हत्या कर दी. यह वारदात जमुई-सिकंदरा रोड पर हुई जहां कोर्ट से घर लौट रहे वृद्ध पर गोलियां चलाई गईं. पुलिस ने घटनास्थल से कोर्ट केस की फाइलें और खाली मैगजीन बरामद की हैं. पुलिस अभी तक हत्यारों का सुराग नहीं लगा पाई है. इस घटना ने इलाके में खलबली मचा दी है और लोगों में डर का माहौल बन गया है.

श्रममंत्री मनसुख मंडाविया के हस्तक्षेप के बाद ऑनलाइन डिलिवरी कंपनियों ने 10 मिनट में डिलिवरी करने की समय सीमा हटाने का फैसला किया है. इसका उद्देश्य डिलिवरी बॉयज और गिग वर्कर्स पर पड़ने वाले दबाव को कम करना है. कंपनियों ने सरकार को आश्वासन दिया है कि वे इस टैगलाइन को अपने विज्ञापनों से हटा देंगी. लंबे समय तक चली मांग के बाद ये कदम डिलिवरी बॉयज की सुरक्षा और उनके आर्थिक नुकसान को रोकने के लिए उठाया गया है.







