
कार पार्किंग में महिला ने बच्ची को पिलाया दूध, कंपनी ने लगाया 17 हजार रु का जुर्माना
AajTak
अमांडा रग्गेरी देर शाम लगभग 20 मिनट के लिए न्यूक्वे गोल्फ क्लब के बाहर खड़ी थीं और उत्तरी कॉर्नवाल अपने घर वापस जा रही थीं. इसी दौरान बच्ची रोने लगीं. उन्होंने एक जगह गाड़ी पार्क कर बच्ची को दूध पिलाने का फैसला किया.
इंग्लैंड में एक महिला को अनाधिकृत जगह पर कार पार्क कर अपनी बच्ची को दूध पिलाना (स्तनपान) काफी महंगा पड़ा. महिला पर इसके लिए 170 पाउंड यानी की करीब 17,493 रुपये का जुर्माना लगा दिया गया. (जोड़ की तस्वीर) दरअसल अमांडा रग्गेरी देर शाम लगभग 20 मिनट के लिए न्यूक्वे गोल्फ क्लब के बाहर खड़ी थीं और उत्तरी कॉर्नवाल अपने घर वापस जा रही थीं. इसी दौरान बच्ची रोने लगी. उन्होंने एक जगह गाड़ी पार्क कर बच्ची को दूध पिलाने का फैसला किया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty) अमांडा ने बताया कि उनकी बेटी वैसे भी कार में यात्रा करना पसंद नहीं करती है और जब वो परेशान हो गई तो उस जगह से दूर चले आए. महिला ने बताया इस दौरान उनकी बेटी रोते हुए चिल्ला रही थी और उसका चेहरा भी बैंगनी हो गया था. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.











