
काबुल एयरपोर्ट पर छूटा दुधमुंहा बच्चा, कैसे मिला?
BBC
तालिबान से भागते समय काबुल एयरपोर्ट पर छूटा बच्चा, महीनों बाद मिला.
अफ़ग़ानिस्तान में पिछले साल अगस्त में मचे कोलाहल के बीच बहुत सारे लोग देश छोड़कर जा रहे थे.
तालिबान काबुल पहुँच चुका था, लोग बदहवास काबुल हवाई अड्डे की तरफ़ भाग रहे थे, जहाँ अफ़रातफ़री मची थी.
इसी भीड़ में एक दुधमुँहा बच्चा बिछुड़ गया, ये कहानी उसी बच्चे की है.
रिपोर्टः टीम बीबीसी
आवाज़ः पायल भुयन
More Related News
