
कांग्रेस की Task Force-2024 में प्रियंका गांधी की एंट्री, नई टीम में बागी नेताओं को भी जगह
AajTak
कांग्रेस ने पॉलिटिकल अफेयर ग्रुप और टास्क फोर्स 2024 के गठन का ऐलान किया है. पॉलिटिकल अफेयर ग्रुप में राहुल गांधी को सदस्य बनाया गया है. जबकि टास्क फोर्स 2024 में प्रियंका गांधी को सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है.
नेतृत्व परिवर्तन की उठती मांग के बीच कांग्रेस ने पॉलिटिकल अफेयर ग्रुप और टास्क फोर्स 2024 का गठन कर दिया है. पॉलिटिकल अफेयर ग्रुप में राहुल गांधी को सदस्य बनाया गया है. जबकि टास्क फोर्स 2024 में प्रियंका गांधी को सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है. वहीं, भारत जोड़ो यात्रा में दिग्विजय सिंह और सचिन पायलट को जगह दी गई है.
दरअसल, कांग्रेस ने हाल ही में उदयपुर में तीन दिन का चिंतन शिविर बुलाया था. इस दौरान सोनिया गांधी ने कांग्रेस में संगठनात्मक बदलाव की बात कही थी. इतना ही नहीं उन्होंने पॉलिटिकल अफेयर ग्रुप और टास्क फोर्स के गठन का भी ऐलान किया था. सोनिया गांधी ने तत्काल प्रभाव से पॉलिटिकल अफेयर ग्रुप, टास्क फोर्स और सेंट्रल प्लानिंग ग्रुप फॉर भारत जोड़ो यात्रा के गठन का ऐलान किया है. पॉलिटिकल अफेयर ग्रुप में इन नेताओं को जगह राहुल गांधी मल्लिकार्जुन खड़गे गुलाम नबी आजाद अंबिका सोनी दिग्विजय सिंह आनंद शर्मा केसी वेणुगोपाल जितेंद्र सिंह
टास्क फोर्स में कौन कौन शामिल? पी चिदंबरम मुकुल वास्निक जयराम रमेश केसी वेणुगोपाल अजय माकन प्रियंका गांधी रणदीप सुरजेवाला सुनील कानुगोलू
भारत जोड़ो यात्रा के समन्वय के लिए बनाए गए सेंट्रल प्लानिंग ग्रुप में इन नेताओं को मिली जगह दिग्विजय सिंह सचिन पायलट शशि थरूर रंवीत सिंह बिट्टू केजे जॉर्ज जोथी मानी प्रद्युत बोलदोलोई जीतू पटवारी सलीम अहमदक्या काम करेगा टास्क फोर्स ?
टास्क फोर्स के प्रत्येक सदस्य को संगठन, संचार और मीडिया, आउटरीच, वित्त और चुनाव प्रबंधन से संबंधित काम सौंपा जाएगा.
इन सदस्यों के पास अपनी टीमें होंगी. इन्हें लेकर बाद में जानकारी दी जाएगी. ये टास्क फोर्स उदयपुर नव संकल्प घोषणाओं और 6 समूहों की रिपोर्ट के आधार पर काम करेगी.

टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद जैसे ढांचे का आधारशिला रखने के बाद अब हैदराबाद में बाबरी मस्जिद की 33वीं बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में Tahreek Muslim Shabban ने ग्रेटर हैदराबाद में बाबरी मस्जिद का स्मारक और कल्याणकारी संस्थान बनाने की घोषणा की है. संगठन का दावा है कि यह स्मारक नफरत नहीं, बल्कि प्रेम और भाईचारे का संदेश देगा.

पांच दिनों से जारी बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द और देरी के बाद DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है. इंडिगो ने कहा कि नेटवर्क रीबूट के लिए उड़ानें कम करनी पड़ीं, लेकिन अब 95% कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.










