
कहते थे 'दुनिया का सबसे गंदा आदमी', नहाने के कुछ वक्त बाद हो गई मौत
Zee News
न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक हाजी की मौत ईरान के गांव देजगाह में रविवार को हुई.
वाशिंगटन. 'दुनिया का सबसे गंदा आदमी' कहे जाने वाले अमोऊ हाजी की नहाने के थोड़ी ही देर बाद मौत हो गई है. हाजी ईरान के रहने वाले थे. उन्होंने कई दशक से स्नान नहीं किया था. उनकी उम्र 94 साल थी.
नहाने से लगता था डर न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक हाजी की मौत ईरान के गांव देजगाह में रविवार को हुई. इस्लामिक रिपब्लिक न्यूज एजेंसी के मुताबिक हाजी को डर था कि बीमार हो जाएंगे इसलिए कई दशक से स्नान ही नहीं किया था. हालांकि कुछ महीने पहले गांव वाले उन्हें नहलाने के लिए बाथरूम तक लेकर गए थे.
More Related News
