कश्मीर में बिहारी मज़दूर की हत्या करने वाले चरमपंथी का रातों-रात एनकाउंटर: पुलिस- प्रेस रिव्यू
BBC
ये एनकाउंटर ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों की एक संयुक्त टीम ने दो गांवों में चरमपंथियों की मौजूदगी के इनपुट मिलने पर किया. आज के अख़बारों की सुर्खियाँ.
दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सोमवार शाम से शुरू हुए दो अलग-अलग ऑपरेशन में पाँच चरमपंथियों की मौत हो गई.
मारे गए लोगों में एक वह चरमपंथी भी शामिल है, जिसने 5 अक्टूबर को श्रीनगर में बिहार के एक रेहड़ी वाले की हत्या की थी. यह जानकारी पुलिस ने दी है.
अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़ ये एनकाउंटर ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों की एक संयुक्त टीम ने दो गांवों तुलरान और फीरीपोरा में चरमपंथियों की मौजूदगी के इनपुट मिलने पर किया.
तुलरान में हुई मुठभेड़ में तीन चरमपंथियों की मौत हुई और कि फीरीपोरा में दो की. अख़बार ने इस ख़बर को प्रमुखता से जगह दी है.
पुलिस ने मंगलवार को जारी किए गए एक बयान में कहा, ''तुलरान में तलाशी अभियान के दौरान जैसे ही आतंकवादियों की मौजूदगी का पता चला, उन्हें बार-बार आत्मसमर्पण करने का मौका दिया गया, लेकिन उन लोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी और इस कारण एनकाउंटर करना पड़ा.''