कल रखा जाएगा विजया एकादशी का व्रत, संतान प्राप्ति और मनचाही नौकरी के लिए कर लें ये उपाय
ABP News
हिंदू धर्म में एकादशी के व्रत का विशेष महत्व है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा उपासना की जाती है. मान्यता है कि इस दिन विधिनुसार व्रत रखने से फल की भी प्राप्ति होती है.
हिंदू धर्म में एकादशी के व्रत (Ekadashi Vrat) का विशेष महत्व है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा (Vishnu Puja) उपासना की जाती है. मान्यता है कि इस दिन विधिनुसार व्रत रखने से फल की भी प्राप्ति होती है. सभी व्रतों में एकादशी का व्रत (Ekadashi Vrat) सबसे कठिन होता है. हर माह के दोनों पक्षों में एकादशी तिथि को एकादशी का व्रत रखा जाता है. इतना ही नहीं, सभी एकादशी का अपना अलग महत्व होता है.
फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को विजया एकादशी (VIjaya Ekadashi 2022 ) के नाम से जाना जाता है. विजया एकादशी का व्रत 27 फरवरी, रविवार के दिन रखा जाएगा. इस दिन मनोकामना पूर्ति के लिए कुछ उपाय किए जाते हैं जिससे मनचाही मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद मिलता है. आइए जानें इन उपायों के बारे में.