
कर्नाटक: डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के कार्यक्रम में हंगामा, मंच पर चढ़े बीजेपी विधायक, लगाए ये आरोप
AajTak
बेंगलुरु के राजराजेश्वरी नगर में ‘बेंगलुरु नाडिगे’ कार्यक्रम के दौरान BJP विधायक मुनिरत्ना RSS ड्रेस में मंच पर चढ़ गए और उन्होंने कार्यक्रम में आमंत्रण न मिलने का आरोप लगाया. इससे अफरातफरी मच गई. इसके बावजूद डिप्टी CM डीके शिवकुमार ने नागरिकों से बातचीत जारी रखी और लालबाग के विकास के लिए 10 करोड़ रुपये अनुदान की घोषणा की.
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने रविवार को राजराजेश्वरी नगर विधानसभा क्षेत्र में जेपी पार्क में आयोजित 'बेंगलुरु नाडिगे' कार्यक्रम में हिस्सा लिया.इस दौरान तनावपूर्ण माहौल देखने को मिला. दरअसल, बीजेपी के आरआर नगर विधायक मुनिरत्ना अचानक मंच पर चढ़ गए और RSS की ड्रेस पहनकर ये दावा किया कि उन्हें कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया.
विधायक मुनिरत्ना ने आयोजकों पर आरोप लगाया कि उन्होंने सरकारी कार्यक्रम को कांग्रेस का मंच बना दिया है. जैसे ही मुनिरत्ना ने माइक पकड़ने की कोशिश की, पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच अफरातफरी मच गई.
कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित लोग और अधिकारी स्थिति को संभालने में जुट गए. हालांकि, इस विवाद के बावजूद डिप्टी सीएम शिवकुमार ने नागरिकों से बातचीत और उनके सुझाव सुनने का सिलसिला जारी रखा.
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि ग्रेटर बेंगलुरु अथॉरिटी (GBA) ने लालबाग के विकास के लिए 10 करोड़ रुपये की अनुदान राशि घोषित की है.
वही, डीके शिवकुमार ने X पर लिखा कि हम लालबाग की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं, सार्वजनिक अनुरोधों के अनुसार यहां मुफ्त शौचालय, जिम सुविधाएं, डॉक्टर और एम्बुलेंस सेवाएं सुबह से शाम तक उपलब्ध रहेंगी.
डीके शिवकुमार ने कहा कि लालबाग मॉडल पर बेंगलुरु के अन्य हिस्सों में ट्री पार्क विकसित करने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी. साथ ही टनल रोड के लिए केवल आधा एकड़ क्षेत्र इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि लालबाग गार्डन को कोई नुकसान न पहुंचे. पार्किंग क्षेत्र अस्थायी रूप से उपयोग किया जाएगा और फिर गार्डन को वापस किया जाएगा.

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.









