
करूर भगदड़ के पीड़ित परिवारों से इस दिन मिलेंगे विजय, पुलिस ने तैयार किया स्पेशल सिक्योरिटी प्लान
AajTak
विजय की पार्टी TVK ने इस दौरे के लिए पुलिस से सख्त सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण व्यवस्था की मांग की है. पुलिस ने पुष्टि की है कि विजय की यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएंगे. सुरक्षा योजना में विजय के त्रिची एयरपोर्ट से लेकर करूड़ तक पूरे रूट पर जीरो टॉलरेंस क्राउड कंट्रोल नीति अपनाई जाएगी.
अभिनेता से नेता बने विजय 17 अक्टूबर को करूर भगदड़ में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिवारों से मुलाकात करेंगे. यात्रा की तैयारियों से जुड़े सूत्रों के अनुसार, विजय की पार्टी TVK ने इस दौरे के लिए पुलिस से सख्त सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण व्यवस्था की मांग की है. पुलिस ने पुष्टि की है कि विजय की यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएंगे.
हालांकि अभी बैठक की सटीक जगह तय नहीं हुई है, लेकिन प्रशासन ने योजना बनाई है कि सभी प्रभावित परिवारों को एक ही जगह एकत्र किया जाए ताकि विजय उनसे सामूहिक रूप से मिल सकें. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि घर-घर जाकर मुलाकात करने की अनुमति नहीं दी जाएगी क्योंकि इससे भीड़ और अफरातफरी की स्थिति पैदा हो सकती है.
TVK की सुरक्षा योजना
TVK ने इस दौरे को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस से विशेष सहयोग मांगा है. सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा योजना में विजय के त्रिची एयरपोर्ट से लेकर करूड़ तक पूरे रूट पर जीरो टॉलरेंस क्राउड कंट्रोल नीति अपनाई जाएगी. इस योजना के मुताबिक एयरपोर्ट से बैठक स्थल तक चेकपॉइंट आधारित भीड़ प्रबंधन, मोबाइल पेट्रोल यूनिट्स की तैनाती, सुरक्षित कॉरिडोर बनाना और ट्रैफिक डायवर्जन के ज़रिए आम जनता से संपर्क न्यूनतम रखना, एयरपोर्ट के प्रवेश और निकास द्वारों पर आर्म्ड पुलिस एस्कॉर्ट्स मौजूद रहेंगे ताकि कोई भीड़ एकत्र न हो सके.
एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ समन्वय भी सुरक्षा योजना का हिस्सा है ताकि विजय के विमान से उतरने के बाद उन्हें सीधे सुरक्षित कॉरिडोर से उनके काफिले तक पहुंचाया जा सके.
करूर में एक किलोमीटर का सुरक्षा घेरा बनेगा

Delhi Traffic Advisory: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के दौरान दिल्ली के कई मार्गों पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा. दिल्ली में पुतिन का आज (शुक्रवार) मुख्य कार्यक्रम है. जिसकी वजह से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कुछ मार्गों से बचने की सलाह दी गई है.

पीएम मोदी से दोस्ती, ट्रंप टैरिफ और यूक्रेन जंग... पुतिन का पूरा Super Exclusive इंटरव्यू यहां पढ़ें
क्रेमलिन में 'आजतक' को दिए Super Exclusive इंटरव्यू में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तमाम सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. इसके अलावा पुतिन ने ट्रंप टैरिफ, यूक्रेन जंग समेत कई मुद्दों पर खुलकर बात की.

आजतक ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ग्लोबल सुपर एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मोदी से दोस्ती, ट्रंप टैरिफ और यूक्रेन जंग पर खुलकर अपने विचार रखें. बातचीत के दौरान पुतिन ने भारत की जमकर तारीफ की. पुतिन ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी अगुवाई में भारत विदेशी दबाव में कभी नहीं आएगा. भारत के लोग गर्व कर सकते हैं कि उनका पीएम किसी के दबाव में नहीं आते हैं.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ आजतक की खास बातचीत में उन्होंने बताया कि कैसे रूस में gen z से जुड़ाव होता है. पुतिन ने कहा कि यह नया विषय नहीं है क्योंकि साहित्य और कला में हमेशा विरोधाभास होते रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि आज की युवा पीढ़ी की मानसिकता पर टेलीग्राम और फोन के माध्यम से काफी प्रभाव डाला जाता है. यह संवाद रूस की युवा मानसिकता और उनके माध्यमों की समझ को उजागर करता है जिससे बेहतर तरीके से जुड़ा जा सके.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन गुरुवार शाम दो दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे. यात्रा के दौरान पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. शुक्रवार को सम्मान समारोह, राजघाट पर श्रद्धांजलि, द्विपक्षीय बैठक और प्रेस बयान का कार्यक्रम तय है. दोनों देशों ने रक्षा, ऊर्जा और व्यापारिक सहयोग को बढ़ाने पर जोर दिया है.








