
करूर भगदड़ के पीड़ित परिवारों से इस दिन मिलेंगे विजय, पुलिस ने तैयार किया स्पेशल सिक्योरिटी प्लान
AajTak
विजय की पार्टी TVK ने इस दौरे के लिए पुलिस से सख्त सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण व्यवस्था की मांग की है. पुलिस ने पुष्टि की है कि विजय की यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएंगे. सुरक्षा योजना में विजय के त्रिची एयरपोर्ट से लेकर करूड़ तक पूरे रूट पर जीरो टॉलरेंस क्राउड कंट्रोल नीति अपनाई जाएगी.
अभिनेता से नेता बने विजय 17 अक्टूबर को करूर भगदड़ में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिवारों से मुलाकात करेंगे. यात्रा की तैयारियों से जुड़े सूत्रों के अनुसार, विजय की पार्टी TVK ने इस दौरे के लिए पुलिस से सख्त सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण व्यवस्था की मांग की है. पुलिस ने पुष्टि की है कि विजय की यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएंगे.
हालांकि अभी बैठक की सटीक जगह तय नहीं हुई है, लेकिन प्रशासन ने योजना बनाई है कि सभी प्रभावित परिवारों को एक ही जगह एकत्र किया जाए ताकि विजय उनसे सामूहिक रूप से मिल सकें. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि घर-घर जाकर मुलाकात करने की अनुमति नहीं दी जाएगी क्योंकि इससे भीड़ और अफरातफरी की स्थिति पैदा हो सकती है.
TVK की सुरक्षा योजना
TVK ने इस दौरे को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस से विशेष सहयोग मांगा है. सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा योजना में विजय के त्रिची एयरपोर्ट से लेकर करूड़ तक पूरे रूट पर जीरो टॉलरेंस क्राउड कंट्रोल नीति अपनाई जाएगी. इस योजना के मुताबिक एयरपोर्ट से बैठक स्थल तक चेकपॉइंट आधारित भीड़ प्रबंधन, मोबाइल पेट्रोल यूनिट्स की तैनाती, सुरक्षित कॉरिडोर बनाना और ट्रैफिक डायवर्जन के ज़रिए आम जनता से संपर्क न्यूनतम रखना, एयरपोर्ट के प्रवेश और निकास द्वारों पर आर्म्ड पुलिस एस्कॉर्ट्स मौजूद रहेंगे ताकि कोई भीड़ एकत्र न हो सके.
एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ समन्वय भी सुरक्षा योजना का हिस्सा है ताकि विजय के विमान से उतरने के बाद उन्हें सीधे सुरक्षित कॉरिडोर से उनके काफिले तक पहुंचाया जा सके.
करूर में एक किलोमीटर का सुरक्षा घेरा बनेगा

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.









