
करारी हार पर इंग्लैंड में ही अंग्रेजों की आलोचना, पूर्व बल्लेबाज बोले- शर्म आनी चाहिए
AajTak
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ज्योफ बॉयकॉट ने तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड टीम के चयन पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि टर्निंग पिच पर तीन तेज गेंदबाजों को शामिल करने का विचार किसका था. उन्हें शर्म आनी चाहिए.
अहमदाबाद में करारी हार के बाद इंग्लैंड टीम निशाने पर है. इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ज्योफ बॉयकॉट ने तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड टीम के चयन पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि टर्निंग पिच पर तीन तेज गेंदबाजों को शामिल करने का विचार किसका था. उन्हें शर्म आनी चाहिए. ज्योफ बॉयकॉट ने कहा कि इंग्लैंड सोच रही थी कि वो पिंक बॉल टेस्ट एडिलेड में खेल रही है, ना कि अहमदाबाद में. बता दें कि अहमदाबाद टेस्ट मैच में इंग्लैंड तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरी थी. जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और जोफ्रा आर्चर को मैदान में उतारा गया था. इससे पहले बॉयकॉट ने अहमदाबाद की पिच का भी बचाव किया था. उन्होंने कहा था कि कोई भी देश कैसे भी पिच तैयार करे. भारत ने अच्छा खेला और नतीजा सबके सामने है.More Related News

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.












