
कम से कम 4 हजार का गिफ्ट लाएं... दुल्हन ने शादी के मेहमानों के लिए रखी ये शर्त
AajTak
एक महिला ने अपनी शादी में बुलाए जाने वाले मेहमानों के लिए अनोखी शर्त रखी है. उसका कहना है कि मेरी शादी में काफी सारा खर्च होगा तो किसी का खाली हाथ चला आना उसे अच्छा नहीं लगेगा. हालांकि इससे जुड़े महिला के सोशल मीडिया पोस्ट पर लोग उसे स्वार्थी बता रहे हैं.
जब आप किसी शादी में शामिल होते हैं, तो कपल को बधाई के रूप में तोहफा देते हैं. हालांकि, ये तोहफा लाना कोई जरूरी नहीं होता है. लेकिन एक लड़की ने अपनी शादी में तोहफों को लेकर मेहमानों के आगे शर्त ही रख दी. इसके चलते लोग उसे सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
सस्ता उपहार देना हमारे मुंह पर तमाचा होगा
दरअसल, दुल्हन का कहना है कि उसकी शादी में आने वाले मेहमान अपने उपहार पर कम से कम $50 (कम से कम 4000 रुपये) खर्च करें क्योंकि उसे लगता है कि उसे और उसके पति को सस्ता उपहार देना उनके लिए मुंह पर तमाचा होगा. क्योंकि वे शादी में काफी सारा पैसा खर्च कर रहे हैं.
'शादी में खुला बार और खाना होगा तो...'
दुल्हन ने कहा कि उसे पार्टी में लोगों का खाली हाथ चले आना बहुत खराब लगता है. लड़की ने कहा कि उसकी शादी में एक खुला बार होगा और खाने की कीमत प्रति व्यक्ति 150 डॉलर (लगभग 12 हजार रुपये) होगी तो तोहफों की कीमत भी उसकी हिसाब से होनी चाहिए.
कम से कम 4000 रुपये का तोहफा तो लाएं.













