
कपड़े फाड़े, ब्लेड से काटा... 6 घंटे तक बुत बनकर खड़ी रही महिला आर्टिस्ट को ऐसे किया टॉर्चर
AajTak
एक लड़की जिसने पूरी दुनिया के सामने कहा कि मैं तुम्हें 6 घंटे देती हूं. तुम्हें मेरे साथ जो करना है वो करो. अगर मुझे इस दौरान कुछ हो भी जाता है तो उसकी जिम्मेदार मैं खुद होंगी. फिर लोगों ने जो उसके साथ किया वह बेहद रोंगटे खड़े कर देने वाला था. कौन थी वो लड़की और उसने लोगों को ऐसा करने को क्यों कहा? चलिए जानते हैं इस पूरी कहानी के बारे में विस्तार से...
30 नवंबर 1946 में सर्बिया के बेलग्रेड (Belgrade, Serbia) जन्मी मरीना अब्रामोविक (Marina Abramovic) का बचपन काफी मुश्किलों भरा रहा. क्योंकि उनके माता-पिता की आपस में बिल्कुल भी नहीं बनती थी. मरीना की मां का व्यवहार उनके साथ भी अच्छा नहीं था. वह अक्सर उनसे मारपीट करतीं और टॉर्चर देतीं. जिसके कारण मरीना के दिमाग में इसका काफी गहरा असर हुआ.
जैसे-तैसे मरीना का बचपन बीता. फिर उन्होंने बड़े होकर फाइन आर्ट्स की ट्रेनिंग ली. जिसके बाद वह स्टेज पर परफॉर्म करने लगीं. वह अक्सर ऐसी परफॉर्मेंस देतीं जिसमें उन्हें दर्शकों के सामने बिना किसी एक्सप्रेशन के घंटों तक खड़ा होना पड़ता. न चेहरे पर हंसी और न रोना. बस आंखों में एक दर्द दिखाकर वह लोगों के सामने अपनी परफॉर्मेंस देतीं. लेकिन 1974 में एक दिन मरीना ने सोचा कि क्यों न कुछ हटकर फरफॉर्म किया जाए. और इसी परफॉर्मेंस ने उन्हें पूरी दुनिया में मशहूर भी कर दिया. क्योंकि इस परफॉर्मेंस से उन्होंने लोगों के अंदर छिपे जानवर को सबके सामने लाकर पेश किया.
The Guardian के मुताबिक, इसके लिए उन्होंने इटली शहर को चुना. साथ ही इस परफॉर्मेंस को उन्होंने नाम दिया 'Rhythm 0'. रिदम 0 में मरीना को 6 घंटे बुत बनकर सबके सामने खड़ा रहना था. इन 6 घंटों में उन्होंने लोगों को खुद के साथ कुछ भी करने की छूट दी थी. लेकिन लोगों ने इस दौरान उनके साथ दरिंदगी की हदें पार कर दीं. मरीना के हाथ में एक बोर्ड था जिसमें लिखा था 'आप मेरे साथ 6 घंटों तक कुछ भी कर सकते हो'. उसने सामने एक टेबल पर 72 चीजें रखीं थी. लोग उन 72 चीजों में से किसी भी चीज का उस पर इस्तेमाल कर सकते थे. वो उन चीजों से जो चाहे मरीना के साथ कर सकते थे. इन चीजों में चाकू, पिस्टल, ब्लेड और चेन जैसी चीजें शामिल थीं. इस परफॉर्मेंस की टाइमिंग थी रात 8 बजे से लेकर सुबह 2 बजे तक.
मरीना को जोर-जोर से पटका गया फॉर्मेंस से पहले मरीना ने खुद ही लोगों को निर्देश दिया कि मैं एक चीज हूं, मुझे इंसान मत समझना. जो करना होगा वो मेरे साथ करना. फिर शुरू हुई मरीना की परफॉर्मेंस. उस दौरान वहां बहुत से लोग मौजूद थे और काफी सारे फोटोग्राफर भी. सबसे पहले लोगों ने उनके आस-पास घूमना शुरू किया. वो सोच रहे थे कि मरीना के साथ क्या किया जाए. फिर वहां कुछ लड़कियां आईं. उन्होंने मरीना को जोर-जोर से पटकना शुरू किया. फिर बाकी लोग उस टेबल की ओर बढ़े जहां टॉर्चर करने का सारा सामान मौजूद था.
6 घंटे तक लोग देते रहे टॉर्चर कुछ लोगों ने उन्हें कुर्सी से बांध दिया. फिर वहां मौजूद एक शख्स ने मरीना की गर्दन पर ब्लेड मारा. एक ने तो मरीना को लोडेड पिस्टल पकड़ाकर कहा कि खुद को शूट कर लो. फिर एक शख्स ने तो मरीना के कपड़े तक फाड़ डाले. किसी ने उसने शरीर पर अभद्र बातें लिखीं तो किसी ने अश्लील चीजें बांध दीं. किसी ने ठंडा पानी उनपर फेंक दिया. कुछ लोग उनके मुंह पर थूकने भी लगे. इतना सब होने के बाद भी लोगों का मन नहीं भरा तो उन्होंने मरीना के शरीर पर कांटे तक चुभा दिये. वहीं, कई लोग उसे गालियां देते हुए फोटो खींचने लगे.
मरीना से नजरें नहीं मिला पा रहे थे लोग 6 घंटे के टॉर्चर के बाद जब मरीना की परफॉर्मेंस खत्म हुई तो उन्होंने चलना शुरू किया. वह एक-एक शख्स के पास जाने लगीं और उनके चेहरों को गौर से देखने लगी. हैरत की बात यह रही कि जो लोग उसे टॉर्चर दे रहे थे, वही लोग अब मरीना से नजरें तक नहीं मिला पा रहे थे. दरअसल, मरीना ने अपनी इस परफॉर्मेंस से लोगों को उनके अंदर छिपा एक हैवान दिखाया था. मरीना ने लोगों को यह संदेश दिया था कि जब कोई इंसान लाचार होता है तो लोग उसे परेशान करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते. अगर कोई इंसान अपना बचाव नहीं कर पाता है तो लोग उसे एक वस्तु समझने लगते हैं और उसके साथ मनमर्जी का सुलूक करते हैं. ये सभी इंसान ही थे जिन्होंने मरीना के साथ इतना बुरा सुलूक किया.

अमेरिका के मिनियापोलिस शहर में हाल में एक संघीय अधिकारी की गोली से नर्स एलेक्स जेफ्री प्रेटी की मौत हो गई थी. जिसके बाद से अमेरिका में पुलिस और फेडरल एजेंसियों की कार्रवाई, विरोध-प्रदर्शनों में जाने वालों और आम नागरिकों की जान की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस बीच वॉशिंगटन में प्रेटी की याद में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. देखें अमेरिका से जुड़ी 10 बड़ी खबरें.

लेकिन अब ये कहानी उल्टी घूमने लगी है और हो ये रहा है कि अमेरिका और चीन जैसे देशों ने अमेरिका से जो US BONDS खरीदे थे, उन्हें इन देशों ने बेचना शुरू कर दिया है और इन्हें बेचकर भारत और चाइना को जो पैसा मिल रहा है, उससे वो सोना खरीद रहे हैं और क्योंकि दुनिया के अलग अलग केंद्रीय बैंकों द्वारा बड़ी मात्रा में सोना खरीदा जा रहा है इसलिए सोने की कीमतों में जबरदस्त वृद्धि हो रही हैं.

इस वीडियो में जानिए कि दुनिया में अमेरिकी डॉलर को लेकर कौन सा नया आर्थिक परिवर्तन होने वाला है और इसका आपके सोने-चांदी के निवेश पर क्या प्रभाव पड़ेगा. डॉलर की स्थिति में बदलाव ने वैश्विक बाजारों को हमेशा प्रभावित किया है और इससे निवेशकों की आर्थिक समझ पर भी असर पड़ता है. इस खास रिपोर्ट में आपको विस्तार से बताया गया है कि इस नए भूचाल के कारण सोने और चांदी के दामों में क्या संभावित बदलाव आ सकते हैं तथा इससे आपके निवेश को कैसे लाभ या हानि हो सकती है.

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ब्रिटेन के पीएम की मेजबानी करते हुए कहा है कि अंतरराष्ट्रीय कानून तभी सच में असरदार हो सकता है जब सभी देश इसका पालन करें. राष्ट्रपति शी ने अमेरिका का नाम लिए बिना कहा कि अगर बड़े देश ऐसा करेंगे नहीं तो दुनिया में जंगल का कानून चलेगा. विश्व व्यवस्था जंगल राज में चली जाएगी.

ईरान की धमकियों के जवाब में अमेरिका ने मध्य-पूर्व में अपने कई सहयोगियों के साथ सबसे बड़ा युद्धाभ्यास शुरू किया है. यह युद्धाभ्यास US एयर फोर्सेज सेंट्रल (AFCENT) द्वारा आयोजित किया गया है, जो कई दिनों तक चलेगा. इस युद्धाभ्यास की घोषणा 27 जनवरी को हुई थी और यह अभी भी जारी है. माना जा रहा है कि यह अभ्यास अगले दो से तीन दिनों तक चलेगा. इस प्रयास का मकसद क्षेत्र में तनाव के बीच सैन्य तैयारियों को बढ़ाना और सहयोगियों के साथ सामरिक तालमेल को मजबूत करना है.








