
कंपनी में महंगी सर्विसिंग या लोकल मैकेनिक पर भरोसा? किसके पास ले जाएं कार?
AajTak
अधिकारिक सर्विस सेंटर और लोकल मैकेनिक दोनों के अपने-अपने फायदे और नुकसान है. ऐसे में सर्विसिंग कराने का फैसला लेने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. इसके बाद आपको ये फैसला लेना चाहिए कि आपकी कार की सर्विसिंग के लिए कौन सी जगह बेस्ट है. यहां हम उनके बारे में बताने जा रहे हैं.
जब ग्राहक नई-नई कार खरीदता है, तो अपने वाहन को सर्विसिंग के लिए वह अधिकारिक सर्विस सेंटर ही पहुंचता है. हालांकि, जैसे-जैसे समय बीतता जाता है तो महंगी सर्विसिंग के चलते समय और पैसे की बचत करने के चक्कर में वह लोकल मैकेनिक या गैराज का रूख करता है. कई दफे उनको लोकल मैकेनिक द्वारा सही तरीके से गाड़ी की सर्विसिंग नहीं करने के चलते उन्हें भारी चपत भी लग जाती है. हालांकि, अधिकारिक सर्विस सेंटर या फिर लोकल मैकेनिक दोनों जगह अपने वाहन की सर्विसिंग कराने के अपने फायदे और नुकसान हैं.
वारंटी में है कार तो अधिकारिक सर्विस सेंटर पर ही करें विजिट
अगर आपकी कार वारंटी में है तो बिना कुछ सोचे उसको सर्विसिंग के लिए अधिकारिक सर्विस सेंटर ही लेकर ही जाएं. वारंटी के दौरान आपसे सर्विसिंग के कम पैसे चार्ज किए जाते हैं. इससे आपके जेब पर भी कम दबाव पड़ेगा.
एडवांस कारों के लिए अधिकारिक सर्विस सेंटर बेस्ट
नई कारें कई सारे एडवांस सिस्टम के साथ आने लगी हैं. अधिकारिक सर्विंस सेंटर पर एडवांस सिस्टम वाली गाड़ियों के मैकेनिक रहते हैं. वहीं लोकल गैराज या मैकेनिक को लेकर हमेशा ये संशय रहता है कि क्या उन्हें हाई एडवांस सिस्टम वाले वाहनों का ज्ञान है या नहीं. ऐसे में उनके द्वारा की गई एक गलती भी आपके लिए आर्थिक रूप से नुकसान दायक हो सकती है.
रिशेल वैल्यू

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












