
ऑस्ट्रेलिया की महिला नेता ने यौन शोषण पर सुनाया जोक, मचा बवाल तो मांगनी पड़ी माफी
Zee News
ऑस्ट्रेलिया में लिबरल पार्टी सत्ता में है. उसके नेता स्कॉट मॉरिसन देश के प्रधानमंत्री हैं. और इसी पार्टी की उप प्रमुख यानी डिप्टी प्रेसीडेंट हैं टीना मेक्कवीन (Teena McQueen).
केनबरा: ऑस्ट्रेलिया में रेप जैसे संवेदनशील मुद्दे पर प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन की डिप्टी लीडर ने जोक बनाया. जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ. इस मामले में बढ़ते विवाद की वजह से स्कॉट मॉरिसन की डिप्टी ने माफी मांग ली है और कहा है कि वो इस मुद्दे पर गंभीर होकर ही बात करेंगी. ऑस्ट्रेलिया में लिबरल पार्टी सत्ता में है. उसके नेता स्कॉट मॉरिसन देश के प्रधानमंत्री हैं. और इसी पार्टी की उप प्रमुख यानी डिप्टी प्रेसीडेंट हैं टीना मेक्कवीन (Teena McQueen). ऑस्ट्रेलियन मीडिया कंपनी 'द एज' ने उनके ऊपर एक स्टोरी की है, जिसमें बताया है कि वो रेप जैसे मुद्दे पर जोक बनाती रही हैं. ऐसा ही एक जोक उन्होंने अपने कई साथियों को सुनाया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि 'मेरा यौन शोषण कोई नहीं करेगा, तो मैं उसे मार भी सकती हूं.' जोक के कंटेंट को बेहद गंभीर माना गया है और महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा को उकसाने वाला.More Related News
