
ऐसा करके फंसे Mark Zuckerberg, Elon Musk की एक्स-गर्लफ्रेंड ने लिया टारगेट पर
AajTak
Facebook के Metaverse प्रोजेक्ट पर सवाल खड़े हो गए हैं. Elon Musk की एक्स-गर्लफ्रेंड Grimes Mark Zuckerberg को Metaverse प्रोजेक्ट चलाने लायक नहीं मानती हैं. इसको लेकर उन्होंने Mark Zuckerberg की कैपिबिलिटी को भी कम कहा है. हाल ही में जकरबर्ग ने अपना डिजिटल अवतार पेश किया था. जिसके बाद से उन पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
Mark Zuckerberg की कंपनी Facebook Metaverse को लेकर काफी तैयारी कर रही है. लेकिन, Elon Musk की Ex-Girlfriend उनको इस काबिल नहीं मानती हैं. Elon Musk की Ex-Girlfriend और सिंगर Grimes ने Mark Zuckerberg की क्षमता पर सवाल खड़े किए हैं.
10 बिलियन डॉलर का है ड्रीम मेटावर्स प्रोजेक्ट
10 बिलियन डॉलर के मेटावर्स ड्रीम को पूरा करने के लिए वो Mark Zuckerberg को सही इंसान नहीं मानती है. इस बारे में उन्होंने एक ट्विटर पोस्ट के जरिए बताया है. कनाडा की इस सिंगर ने ट्वीट के जरिए जकरबर्ग की क्षमता पर सवाल खड़े किए.
उन्होंने कहा कि अगर जकरबर्ग मेटावर्स को देखते हैं तो ये खत्म हो जाएगा. जो लोग आर्ट और कल्चर को लेकर केयर करते हैं वो कुछ और बना रहे हैं. ये घटिया आर्ट भी है. हाल ही में जकरबर्ग ने अपना मेटावर्स अवतार दिखाया था.
इसका डिजाइन कई लोगों को पंसद नहीं आया था क्योंकि इसे सही तरीके से तैयार नहीं किया गया था. जिसके बाद लोग उनकी आलोचना करने लगे थे. इसको लेकर Grimes ने कहा कि इमेज की क्वालिटी देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है वो अल्टरनेट रियलिटी बनाने के लिए कितने ज्यादा अंडर-क्वालिफाई हैं.
उन्होंने कहा कि इससे बेहतर तो गेम दिखता है. आर्ट को अगर अलग कर भी दें तो एथिकली इस चीज के लिए वो कितने कैपेबल हैं, इस पर डाउट है. ये ऐसा है उनका पावरफुल होना जिनके पास पावर नहीं है. आपको बता दें कि पिछले हफ्ते Zuckerberg ने अपने डिजिटल अवतार का एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया था.

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












