
'एशेज सीरीज याद आ गई...', टीम इंडिया की जीत पर विरोधी खेमा क्या कह रहा है? सिराज की मुरीद हुई अंग्रेजी टीम
AajTak
ओवल टेस्ट में भारतीय टीम को 6 रनों से जीत मिली. इस जीत पर भारतीय टीम की विरोधी खेमे यानी की इंग्लैंड के खिलाड़ियों और ने भी तारीफ की है. इनमें जो रूट, इंग्लैंड टीम के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम भी शामिल हैं. ओवल में जीत दर्ज कर भारतीय टीम ने तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज 2-2 से बराबर कर ली.
भारत ने इंग्लैंड को ओवल में 6 रनों से हराकर टेस्ट इतिहास की सबसे कम रनों वाली जीत दर्ज की. इस जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की हर तरफ तारीफ हो रही है. खास बात यह है कि विरोधी खेमा अंग्रेज दल भी भारतीय टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहा है.
खास बात यह रही कि इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स, जो रूट, हैरी ब्रूक ने मोहम्मद सिराज की तारीफ में खूब कसीदे पढ़े. वहीं इंग्लैंड टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कुलम भी भारतीय टीम की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. रूट ने तो यहां तक कहा कि सिराज ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें आप अपनी टीम में रखना चाहते हैं. नासिर हुसैन ने तो इस सीरीज की तुलना एशेज से कर डाली.
भारत-इंग्लैंड सीरीज, भारत की सर्वश्रेष्ठ सीरीज मैक्कुलम ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की ओवल टेस्ट मैच में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्रशंसा की और पांच मैचों की सीरीज को अपनी अब तक की सर्वश्रेष्ठ सीरीज में से एक बताया.
न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज रहे मैक्कुलम ने कहा- सिराज ने प्रेशर में अपने बेस्ट परफॉरमेंस में से एक किया. उन्होंने पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में 9 विकेट लिए जिसे भारत ने छह रनों से जीता. सिराज ने सीरीज का समापन 23 विकेटों के साथ किया.
"As good a five-match series I've ever been a part of or witnessed" 🙌 England head coach Brendon McCullum sums up the EPIC series between England and India 💭 pic.twitter.com/xkiVdYjotz
मैच के बाद स्काई स्पोर्ट्स पर मैक्कुलम ने कहा- जब सिराज ने अंतिम विकेट लिया तो हम भले ही बेहद निराश थे, लेकिन मैं उनके और एक क्रिकेटर के रूप में उनके जज्बे और उन्होंने जो किया उसके लिए उनकी तारीफ करता हूं.

आईपीएल में 14.20 करोड़ की रिकॉर्ड बोली के बाद अमेठी के क्रिकेटर प्रशांत वीर सिंह तिवारी की सफलता पर पूरे अमेठी में जश्न का माहौल है. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में उनके साथ खेलने वाले दोस्तों ने खुशी जताई और पुराने संघर्ष के दिनों को याद किया. प्रशांत के दोस्तों ने बताया कि वह रोजाना 12 से 14 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम आता था.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20आई मुकाबला बिना टॉस के रद्द हो गया, जिससे स्टेडियम में मौजूद प्रशंसक नाराज़ हो गए और उन्होंने बीसीसीआई से रिफंड की मांग की. कई बार निरीक्षण के बावजूद हालात में सुधार नहीं हुआ और अंततः मैच रद्द करना पड़ा. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

लखनऊ में घने कोहरे के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टी20आई का टॉस और मैच शुरू नहीं हो सका, जिसके बाद बीसीसीआई की जमकर आलोचना हुई. खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए अंपायरों ने खेल टालने का फैसला लिया. यह साल में पहली बार नहीं है जब खराब शेड्यूलिंग को लेकर बीसीसीआई सवालों के घेरे में आई हो.










