
एयर होस्टेस की हत्या के आरोपी की पुलिस स्टेशन में मौत, पैंट से बने फंदे पर लटका मिला
AajTak
Mumbai News: ट्रेनी एयरहोस्टेस रूपल ओगरे की हत्या का आरोपी मुंबई पुलिस के लॉकअप में मरा हुआ मिला. शुक्रवार तड़के अंधेरी पुलिस स्टेशन के टॉयलेट में अपने पैंट से बने फंदे पर झूलता दिखा. पुलिस हिरासत में आरोपी की आत्महत्या के इस संदिग्ध मामले से सनसनी फैल गई है.
Mumbai Air Hostess Murder Case: ट्रेनी एयर होस्टेस रूपल ओगरे की हत्या का आरोपी मुंबई पुलिस के लॉकअप में मरा हुआ मिला. शुक्रवार तड़के अंधेरी पुलिस स्टेशन के टॉयलेट में अपने पैंट से बने फंदे पर झूलता दिखा. पुलिस हिरासत में आरोपी की आत्महत्या के इस संदिग्ध मामले से सनसनी फैल गई है.
24 वर्षीय रूपल ओगरे की बीते रविवार देर रात अंधेरी के मरोल इलाके स्थित एक किराए के फ्लैट में गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. वह छत्तीसगढ़ के रायपुर की रहने वाली थी और एक प्रमुख प्राइवेट एयरलाइन में ट्रेनिंग के लिए इस साल अप्रैल में मुंबई आई थी.
जिस आवासीय सोसायटी में पीड़िता रहती थी, वहां पिछले एक साल से हाउसकीपिंग का काम करने वाले विक्रम अठवाल (40 वर्ष) को उसकी हत्या के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया था. एक स्थानीय अदालत ने आराोपी को 8 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया था.
जांच के दौरान पुलिस ने अपराध के समय पहने हुए कपड़ों के साथ-साथ आरोपी से ट्रेनी एयरहोस्टेस को मारने में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद किया था.
पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार, हाउसकीपिंग का काम करने वाला अठवाल और रूपल छोटी-छोटी बातों पर बहस करते थे. इसी के चलते अठवाल कचरा बैग लेने और कमोड साफ करने के बहाने फ्लैट में घुसा और फिर रूपल की हत्या करके फरार हो गया था.
हालांकि, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया था. अदालत ने 8 सितंबर तक आरोपी को पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया था.

आज जब वक्त इतना कीमती हो गया है कि लोग हरेक चीज की दस मिनट में डिलीवरी चाहते हैं. वहीं दूसरी तरफ विडंबना ये है कि भारत का एक शहर ऐसा है जहां इंसान को कहीं जाने के लिए सड़कों पर ट्रैफिक में फंसना पड़ता है. यहां हर साल औसतन 168 घंटे लोग ट्रैफिक में फंसे रहते हैं. यानी पूरे एक हफ्ते का समय सिर्फ ट्रैफिक में चला जाता है.

जिस शहर की फायरब्रिगेड के पास छोटे से तालाब के पानी से एक शख्स को निकालने के लिए टूल नहीं है, वह किसी बड़े हादसे से कैसे निबटेगा. युवराज मेहता की मौत ने नोएडा की आपदा राहत तैयारियां की कलई खोल दी है. सवाल यह है कि जब नोएडा जैसे यूपी के सबसे समृद्ध शहर में ये हालात हैं तो बाकी शहर-कस्बों की स्थिति कितनी खतरनाक होगी.

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के कारण कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी इंप्रवूमेंट (CAQM) ने GRAP-3 पाबंदियां हटा दी हैं. AQI में सुधार के चलते अब कंस्ट्रक्शन और आवाजाही पर लगी पाबंदियों में राहत मिली है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में AQI 'एवरेज' से 'खराब' श्रेणी में रह सकता है, जिसके कारण GRAP-3 के तहत गंभीर पाबंदियां लागू नहीं की जाएंगी.

AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने स्पष्ट किया है कि मुसलमानों ने अब फैसला कर लिया है कि वे अब किसी भी ऐसे व्यक्ति को समर्थन नहीं देंगे जो केवल जातीय विभाजन करता है, बल्कि वे उस नेता के साथ जाएंगे जो विकास की बात करता है. उनका यह बयान समाज में सकारात्मक बदलाव और विकास को प्राथमिकता देने की दिशा में है. मुसलमान अब ऐसे नेताओं के साथ खड़े होंगे जो उनकी बेहतरी और समाज के समग्र विकास के लिए काम करें.









