
एक हफ्ते पहले गिराए जाएंगे सुपरटेक के ट्विन टावर, जानिए कब से होगा बारूद लगाने का काम?
AajTak
40 मंजिला ट्विन टावर को गिराने को लेकर सभी पक्षकारों की बैठक की गई, इसमें मलबे के स्थानांतरण सहित कई निर्णय लिए गए. ट्विन टावर को 21 अगस्त को ढहाया जाएगा. इसका मलबा तीन महीने में ठिकाने लगा दिया जाएगा.
ग्रेटर नोएडा में सुपरटेक एमेराल्ड कोर्ट परिसर में बने ट्विन टावर अब 21 अगस्त को जमींदोज किए जाएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने इन टावर्स को ढहाने के लिए तीसरी बार नई डेडलाइन बढ़ाई है. एटीएस विलेज सोसायटी के एमेरॉल्ड कोर्ट टावर परिसर को खाली कराया जाएगा. यानी एटीएस विलेज के फ्लैट में रहने वालों को सुरक्षित जगह पहुंचाया जाएगा. इन बहुमंजिला टावरों में विशेष तकनीक से ड्रिल कर बनाए गए सुराखों में बारूद लगाने का काम 1 अगस्त से शुरू होगा. ये काम 20 अगस्त तक पूरी जांच के साथ कर लिया जाएगा.
नोएडा विकास प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के मुताबिक, इस मामले में सुपरटेक एमेरॉल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान यानी सीबीआरआई, नोएडा पुलिस, नोएडा का प्रदूषण विभाग और गेल सहित सभी पक्षकारों के साथ बैठक की गई है. बैठक में इन सभी पक्षकारों ने अपने अपने विभाग और जिम्मेदारी की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की. यह भी चर्चा की गई कि 21 अगस्त को दोनों टावर ध्वस्त किए जाने के बाद 3 महीने के अंदर मलबे को स्थानांतरित कर दिया जाएगा. मलबे के निस्तारण के लिए दूसरी खाली जगह पर प्लांट लगाने की योजना को खारिज कर दिया गया है. अब मलबा निस्तारण के लिए प्लांट भी यहीं पर लगेगा और निस्तारण भी यहीं होगा.
यह भी पढ़ें: 3 सेकेंड में पूरा हुआ Supertech Twin Tower ढहाने का टेस्ट ब्लास्ट, 22 मई को मिट्टी मिल जाएगी इमारत
यह भी तय किया गया कि मलबे से निकलने वाली उन चीजों को बेच दिया जाएगा, जिनका इस्तेमाल हो सकता है. टावर ढहाने के काम में लगीं एजेंसियों के मुताबिक, बारूद लगाने के लिए सुराख करने जैसे काम 80 प्रतिशत हो चुके हैं. आगे आने वाले 20 दिनों में इन टावरों में ड्रिलिंग का काम पूरा कर लिया जाएगा. इनमें 1 अगस्त से बारूद और पलीते लगाने का काम शुरू होगा. इसमें 20 दिन लगेंगे. एजेंसियों के विशेषज्ञों के मुताबिक, टावर ध्वस्त करने का काम दोपहर करीब 2 बजे होगा. इस दौरान आधे घंटे के लिए ग्रेटर नोएडा की ओर आने जाने के लिए वाहन चालकों को डायवर्ट किया जाएगा. आधे घंटे के लिए ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे सहित ट्विन टावर के चारों ओर के आधा किलोमीटर क्षेत्र में सभी सड़कें बंद रहेंगी. उस दिन वाहन चालकों को भंगेल फेज 2 और सूरजपुर रास्ते का प्रयोग करना होगा.

आज जब वक्त इतना कीमती हो गया है कि लोग हरेक चीज की दस मिनट में डिलीवरी चाहते हैं. वहीं दूसरी तरफ विडंबना ये है कि भारत का एक शहर ऐसा है जहां इंसान को कहीं जाने के लिए सड़कों पर ट्रैफिक में फंसना पड़ता है. यहां हर साल औसतन 168 घंटे लोग ट्रैफिक में फंसे रहते हैं. यानी पूरे एक हफ्ते का समय सिर्फ ट्रैफिक में चला जाता है.

जिस शहर की फायरब्रिगेड के पास छोटे से तालाब के पानी से एक शख्स को निकालने के लिए टूल नहीं है, वह किसी बड़े हादसे से कैसे निबटेगा. युवराज मेहता की मौत ने नोएडा की आपदा राहत तैयारियां की कलई खोल दी है. सवाल यह है कि जब नोएडा जैसे यूपी के सबसे समृद्ध शहर में ये हालात हैं तो बाकी शहर-कस्बों की स्थिति कितनी खतरनाक होगी.

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के कारण कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी इंप्रवूमेंट (CAQM) ने GRAP-3 पाबंदियां हटा दी हैं. AQI में सुधार के चलते अब कंस्ट्रक्शन और आवाजाही पर लगी पाबंदियों में राहत मिली है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में AQI 'एवरेज' से 'खराब' श्रेणी में रह सकता है, जिसके कारण GRAP-3 के तहत गंभीर पाबंदियां लागू नहीं की जाएंगी.

AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने स्पष्ट किया है कि मुसलमानों ने अब फैसला कर लिया है कि वे अब किसी भी ऐसे व्यक्ति को समर्थन नहीं देंगे जो केवल जातीय विभाजन करता है, बल्कि वे उस नेता के साथ जाएंगे जो विकास की बात करता है. उनका यह बयान समाज में सकारात्मक बदलाव और विकास को प्राथमिकता देने की दिशा में है. मुसलमान अब ऐसे नेताओं के साथ खड़े होंगे जो उनकी बेहतरी और समाज के समग्र विकास के लिए काम करें.









