
एक वीडियो से बदली स्विगी डिलीवरी बॉय की किस्मत, मिली नीदरलैंड की टीम में जगह!
AajTak
Swiggy Delivery Boy in International Team: कभी स्विगी डिलीवरी एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करने वाले लोकेश कुमार की तकदीर अब बदल गई है. उन्हें वर्ल्ड कप 2023 के लिए एक इंटरनेशनल टीम के सपोर्ट स्टाफ में जगह मिली है.
वक़्त यूं तो किसी का सगा नहीं है लेकिन बदलता ज़रूर है... अच्छे दिनों की बात सिर्फ कोरी लफ्फाजी नहीं है. ये आते हैं और ज़रूर आते हैं. ये वो प्रतिक्रियाएं हैं जो सोशल मीडिया पर 29 साल के लोकेश कुमार को लोगों से मिल रही हैं. होने को तो लोकेश अब तक स्विगी डिलीवरी एग्जीक्यूटिव थे. लेकिन ये उनकी मेहनत ही थी, जिसने आज उन्हें वर्ल्ड कप 2023 के लिए एक इंटरनेशनल टीम के सपोर्ट स्टाफ में जगह दे दी है.
लोकेश को नीदरलैंड की टीम ने 4 नेट गेंदबाजों में से एक के रूप में चुना है. खबर की पुष्टि खुद डच टीम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से की. लोकेश अब वर्ल्ड कप से पहले नीदरलैंड के बैट्समेन को नेट पर स्पिन के खिलाफ प्रैक्टिस में मदद करेंगे.
ये मुकाम हासिल करना लोकेश के लिए भी आसान नहीं था. इसके लिए बाकायदा लोकेश का सिलेक्शन हुआ है. लोकेश का मुकाबला करीब 10,000 लोगों से था. इसके लिए उन्होंने एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उनकी गेंदबाजी का आंकलन नीदरलैंड की टीम द्वारा किया गया और उन्हें ये मौका दिया गया.
इस उपलब्धि के बाद लोकेश का यही मानना है कि एक नेट बॉलर के रूप में अब उनकी प्रतिभा को पहचान मिलेगी.
इस खबर के बाद लोकेश का खुश होना स्वाभाविक है. लेकिन इससे उन तमाम लोगों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है, जिनमें टैलेंट तो है मगर किसी कारणवश उन्हें मौका नहीं मिल पा रहा. खुद लोकेश आईपीएल में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं. ऐसे में उनकी ये उपलब्धि उनकी आईपीएल की राहों को कितना आसान करती है? इसका फैसला तो समय करेगा. मगर सोशल मीडिया पर लोग यही कह रहे हैं कि इस मामले के बाद क्रिकेट के प्रति समर्पित युवाओं का खुद पर आत्मविश्वास जरूर बढ़ेगा.
सोशल मीडिया पर जैसी प्रतिक्रियाएं हैं, इस बात में कोई शक नहीं है कि स्विगी का ये डिलीवरी एक्जक्यूटिव अब देश के तमाम युवाओं के लिए प्रेरणा बन गया है.

'भारत से प्यार है, लेकिन अमेरिका ने मेरी जिंदगी बदल दी'... अमेरिका में रहने वाले युवक की पोस्ट वायरल
वेणु अमेरिका में रहते हैं और एक इंवेस्टर हैं. उन्होंने बताया कि अमेरिका आने के बाद उनकी सोच और जिंदगी बदल गई. यहां मेहनत, अनुशासन और धैर्य की बहुत कद्र होती है. जो ईमानदारी से मेहनत करता है और जोखिम लेने को तैयार है, वह आगे बढ़ सकता है.

चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। 19 जनवरी 2026 को चांदी तीन लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. 2004 में चांदी की कीमत मात्र दस हजार रुपये प्रति किलो थी, जो अब तीन सौ गुना बढ़ चुकी है. अगर ये रफ्तार जारी रही तो 2030 तक चांदी बारह लाख रुपये प्रति किलो, 2040 तक एक करोड़ और 2050 तक तीन से पाँच करोड़ रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है.

Aaj 20 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 20 जनवरी 2026, दिन- मंगलवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, द्वितीया तिथि , श्रवण नक्षत्र दोपहर 13.06 बजे तक फिर धनिष्ठा नक्षत्र, चंद्रमा- मकर में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.11 बजे से दोपहर 12.53 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 15.11 बजे से दोपहर 16.31 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

प्रयागराज के माघ मेले में मौनी अमावस्या के अवसर पर आश्चर्यजनक और अविश्वसनीय दृश्य दिखे. इस बार 4 करोड़ 52 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में अमृत स्नान किया, जो कई देशों की आबादी से भी अधिक है. अमृत स्नान को राजसी स्नान के नाम से जाना जाता है, जहां 13 अखाड़ों के नागा साधु हाथी, घोड़े और रथ पर सवार होकर भव्यता के साथ संगम में स्नान करते हैं.

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.








