
एक्स बॉयफ्रेंड से लेना था बदला, तो हायर की महिला तांत्रिक... मगर उल्टा पड़ गया दाव
AajTak
एक महिला ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड से बदला लेने के लिए जादू-टोना करने वाली महिला तांत्रिक को हायर किया. वह चाहती थी कि जादू टोना से महिला उसके पूर्व प्रेमी को परेशान करे. कुछ दिनों बाद जब वह जादूगरनी लौटी तो उसने ऐसी बात कही जिसे सुनकर उसे हायर करने वाली महिला के होश उड़ गए.
अपने एक्स बॉयफ्रेंड से बदला लेने के लिए एक महिला को जब कुछ नहीं सूझा तो उसने एक तथाकथित महिला तांत्रिक या जादूगरनी को उसके पीछे लगा दिया. वह अपने प्रेमी को सबक सिखाने को लेकर इतनी ज्यादा बेचैन हो चुकी थी कि, उसने जादू-टोना जैसे अंधविश्वास का सहारा लेकर उसे परेशान करने की ठान ली.
द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व प्रेमी से बदला लेने के लिए एक महिला ने जादूगरनी को हायर कर लिया. वह चाहती थी कि वह जादूगरनी या महिला तांत्रिक उसके एक्स बॉयफ्रेंड को जाकर परेशान करे और उसकी जिंदगी को नर्क बना दे. महिला ने पूर्व प्रेमी को सबक सिखाने के लिए उस तांत्रिक को कुछ ऐसा करने को कहा जिससे उसका सुख चैन खत्म हो जाए.
जादू-टोना के लिए महिला तांत्रिक को किया हायर जब महिला ने जादूगरनी को जादू-टोना करने के लिए बुलाया. तब महिला ने अपने बॉयफ्रेंड और खुद के बारे में उसे कुछ निजी बातें भी बताई. यह महिला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर @ talulah.roseb यूजरनेम से एक्टिव है. महिला का नाम तल्लुलाह रोज है. इन्होंने अपनी कहानी सोशल मीडिया पर सुनाई और बताया कि कैसे उनका ये दांव उल्टा पड़ गया.
रोज ने स्वीकार किया कि वह जिस लड़के को डेट कर रही थीं, उससे वह बहुत निराश थीं. इस वजह से उनके बीच दूरी आ गई थी. यही कारण है कि उन्होंने वही किया जो कोई भी सामान्य व्यक्ति करता. उस लड़के पर जादू करने के लिए एक महिला तांत्रिक को हायर कर लिया.
जादूगरनी को महिला ने पैसे भी दिए उसने उस जादूगरनी को पैसे दिए और उसे वह सब कुछ बताया जो उनके बीच हुआ था. उसे उम्मीद थी कि महिला तांत्रिक उसका पक्ष लेगी और उसके एक्स बॉयफ्रेंड को सबक सिखाएगी, लेकिन ठीक इसका उल्टा हुआ. जादूगरनी ने लौटकर महिला को ही उल्टा सीख देनी शुरू कर दी. उसने कहा कि अपने पूर्व प्रेमी को परेशान करने के बजाय खुद उसे इलाज की जरूरत है.
जादूगरनी ने महिला को ही बताई इलाज की जरूरत महिला ने बताया कि उस जादूगरनी ने कहा कि मुझे शॉक थैरेपी की जरूरत है. उस महिला तांत्रिक ने मुझे ही लेक्चर देना शुरू कर दिया. उसने कहा कि मुझे बदला लेने से ज्यादा प्यार से चीजों को हैंडल करने की जरूरत है. इसलिए मेरे एक्स पर जादू करने और उसे परेशान करने के बजाय जो मैं चाहती थी, उसने वहो नहीं किया.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.











