
एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने प्रोड्यूसर करण के खिलाफ दर्ज कराई FIR, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला?
AajTak
मुंबई की ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने फिल्म 'So Long Valley' के प्रोड्यूसर करण सिंह चौहान के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और धमकी देने के आरोप में FIR दर्ज कराई है.
मुंबई की ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने फिल्म 'So Long Valley' के प्रोड्यूसर करण सिंह चौहान के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और धमकी देने के आरोप में FIR दर्ज कराई है. ये मामला हिंदी टेलीविजन सीरियल के को-प्रोडक्शन को लेकर हुए 24 लाख रुपये के फाइनेंशियल विवाद से जुड़ा है. रुचि का आरोप है कि जुलाई 2023 से जनवरी 2024 के बीच उन्होंने अपनी कंपनी SR इवेंट एंड एंटरटेनमेंट से करण की कंपनी और अन्य अकाउंट में कई किस्तों में ये पैसे ट्रांसफर किए थे.
आखिर क्या है पूरा मामला? पुलिस सूत्रों ने बताया कि रुचि की शिकायत के आधार पर करण के खिलाफ 24 जुलाई 2025 को कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. बता दें कि रुचि ने दावा किया है कि करण सिंह चौहान ने उनसे व्हाट्सएप के जरिए कॉन्टेक्ट किया और खुद को एक हिंदी सीरियल का प्रोड्यूसर बताया और सोनी टीवी पर शो शुरू करने का दावा किया था.
रुचि ने अपनी शिकायत में क्या बताया? रुचि ने आगे दावा किया कि करण सिंह चौहान ने उन्हें को-प्रोड्यूसर के रूप में जोड़ने की पेशकश की और प्रोजेक्ट से रिलेटेड डॉक्यूमेंट भी भेजे. इन बातों पर विश्वास करके रुचि ने पैसे उनके अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए. रुचि ने पुलिस को आगे बताया कि प्रोजेक्ट पर कोई काम शुरू नहीं हुआ है, बार-बार संपर्क करने के बावजूद, वह उन्हें टालता रहा और झूठ बोलता रहा.
एक्ट्रेस ने बताया कि प्रोड्यूसर ने वह पैसा 'So Long Valley' नाम की एक फिल्म में लगाया और कहा कि फिल्म बिकने के बाद वह पैसा लौटा देगा. जब मुझे इस बात की जानकारी मिली कि फिल्म 27 जुलाई को रिलीज हो रही है तो मैंने उससे कहा कि वह मेरे पैसे अभी लौटा दें. जिस पर उसने मुझे धमकियां देना शुरू कर दिया.
पुलिस ने शुरू कर दी जांच बता दें कि एक्ट्रेस रुचि ने FIR में ट्रांजैक्शन डिटेल्स, अकाउंट नंबर और फाइनेंशियल नुकसान का जिक्र किया है. मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सभी बैंकिंग लेनदेन, कॉल रिकॉर्ड और अन्य सबूतों की जांच की जा रही है. आपको बता दें कि रुचि वही हैं, जिन्होंने पीएम मोदी की तस्वीर वाला हार पहनकर कान्स में एंट्री ली थी.

धुरंधर के सेट पर अक्षय खन्ना को 7 बार जड़ा थप्पड़? ऑनस्क्रीन पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बस 1 बार...
सौम्या टंडन ने बताया कि कैसे उनके और अक्षय खन्ना के बीच कैमरा रोल के दौरान तुरंत केमिस्ट्री बनी. सौम्या ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने अक्षय को केवल एक बार थप्पड़ मारा था, ना कि सात बार, जैसा दावा किया जा रहा है. उन्होंने डायरेक्टर आदित्य धर की भी तारीफ की.

मुंबई के आलीशान बंगले में रहती हैं शिल्पा शेट्टी, एंट्रेस पर रखा चांदी का हाथी, अंदर से दिखता है ऐसा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड मारी है. ये रेड उनके मुंबई स्थित रेस्टोरेंट बैस्टियान से जुड़े पैसों के लेन-देन और कथित टैक्स अनियमितता की जांच के तले की गई है. जानकारी के मुताबिक, शिल्पा के घर सहित उनके अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अलग-अलग टीमें डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है.











