
'उसे नहीं भूल पाएंगे.. ', शादी के बाद कपल की लाइफ में हुई 'फ्रेडी' की एंट्री, फिर...
AajTak
दोनों ही इस बात को समझ रहे थे कि अगर कुछ नहीं किया गया तो उनका रिश्ता टूट भी सकता है. लेकिन पहल करे कौन? बात इसी पर अटकी रही. इसी बीच उनकी लाइफ में एंट्री होती 'फ्रेडी' की. जिसने उनकी जिंदगी बदलकर रख दी.
एक कपल की अरेंज मैरिज हुई. लेकिन शादी के बाद भी वो एक दूसरे के करीब नहीं आ सके. उनके बीच ना तो ज्यादा बातचीत होती थी और ना ही वो एक दूसरे को पर्याप्त समय दे पा रहे थे. ऐसे में उनके बीच दूरी बढ़ती जा रही थी. दोनों ही इस बात को समझ रहे थे कि अगर कुछ नहीं किया गया तो उनका रिश्ता टूट भी सकता है. लेकिन पहल करे कौन? बात इसी पर अटकी रही. इसी बीच उनकी लाइफ में एंट्री होती 'फ्रेडी' की. जिसने उनकी जिंदगी बदलकर रख दी. आइए जानते हैं पूरी कहानी खुद कपल की जुबानी...
दरअसल, सोशल मीडिया पर कई ऐसे पेज हैं जहां पर लोग अपनी लाइफ से जुड़ी कहानियां शेयर करते हैं. ऐसे ही एक पेज पर शीनू और शिवम नाम के कपल की स्टोरी वायरल हो रही है. इसमें शीनू नाम की महिला बताती हैं कि उनकी अरेंज मैरिज हुई थी. चूंकि वो और शिवम दोनों एक दूसरे के लिए अजनबी थे तो शुरू से ही एक झिझक बनी रही. इसका असर रिश्ते में भी दिखाई देने लगा.
शादी के बाद भी ना तो वो साथ घूमने जाते और ना ही ज्यादा बातचीत करते. एक ही घर में दोनों अलग-अलग जिंदगी जी रहे थे. हालांकि, दोनों के मन में एक दूसरे के प्रति एक समझ जरूर थी. इसी का नतीजा था कि उन्होंने 'फ्रेडी' नाम के एक डॉगी को अडॉप्ट कर लिया. जिसने बाद में उन्हें करीब ला दिया.
शीनू कहती हैं कि 'फ्रेडी' की देखभाल करते-करते कब मैं और शिवम करीब आ गए पता ही नहीं चला. दोनों साथ मिलकर 'फ्रेडी' का ख्याल रखते. उसे साथ लेकर टहलाने जाते. कभी-कभी कार से घुमाने ले जाते. उसके लिए खाने-पीने का सामान लेने भी साथ ही जाते. कुल मिलाकर 'फ्रेडी' के आने के बाद वो सारी चीजें होनी शुरू हो गईं, जो पहले शीनू और शिवम साथ नहीं करते थे.
इसी दौरान शिवम ने एक नया घर खरीद लिया. 'फ्रेडी' दिनभर इसमें उछलता-कूदता रहता. शीनू और शिवम उसके पीछे-पीछे लगे रहते. एक बार वो 'फ्रेडी' के साथ केरल ट्रिप पर भी गए, जहां कपल को एक दूसरे को समझने का और समय मिला. दोनों क्लोज आने लगे. लेकिन तभी एक दिन 'फ्रेडी' की मौत हो गई.
'फ्रेडी' के जाने के बाद कपल को तगड़ा झटका लगा. लेकिन वो उन्हें ऐसी चीज देकर गया था, जिसे कपल जिंदगी भर नहीं भूलने वाला. शीनू कहती हैं- आज, मैं और शिवम साथ हैं तो इसके पीछे की वजह सिर्फ 'फ्रेडी' है. उसी के कारण हम करीब आए. हम उसे कभी नहीं भुला पाएंगे.

टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने दुनिया की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी 2026 की लिस्ट जारी कर दी है. इस रैंकिंग में भारत के IISc Bengaluru को टॉप 100 में जगह मिली है. THE की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, जहां अमेरिका और ब्रिटेन वैश्विक सूची में अपना दबदबा बनाए हुए हैं, वहीं 2026 के आंकड़ों से मालूम चलता है कि चीन कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग और फिजिक्स के क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज कर रहा है.

ट्रंप के बेटे ने अमेरिका से क्यों किया लंदन पुलिस को फोन? गर्लफ्रेंड- एक्स बॉयफ्रेंड का झगड़ा थी वजह
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे को लंदन पुलिस को फोन करना पड़ा. क्योंकि उनकी एक दोस्त मुसीबत में फंस गई थी. इसलिए उन्हें जब कुछ नहीं सूझा तो उसने अमेरिका से लंदन पुलिस को कॉल लगा दिया. पुलिस को पता नहीं था कि कॉल करने वाला शख्स कौन है?

Aaj 22 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 22 जनवरी 2026, दिन- गुरुवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि , शतभिषा नक्षत्र दोपहर 14.27 बजे तक फिर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.12 बजे से दोपहर 12.54 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.53 बजे से दोपहर 15.12 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.










