
'उपराष्ट्रपति चुनाव में उद्धव की पाटी के 5 MP ने की क्रॉस वोटिंग', संजय निरुपम का दावा
AajTak
शिवसेना (शिंदे) के उपनेता संजय निरुपम ने दावा किया है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में उद्धव ठाकरे की पार्टी के सांसदों ने एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की है. उन्होंने संजय राउत के बयान पर भी नाराजगी जताई और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए माफी मांगने की मांग की.
शिवसेना (शिंदे) के उपनेता और प्रवक्ता संजय निरुपम ने दावा किया है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी इंडिया ब्लॉक के 16 सांसदों ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार को वोट किया है. मुंबई के अंधेरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संजय निरुपम ने कहा कि क्रॉस वोटिंग करने वालों में उद्धव ठाकरे की पार्टी के भी पांच सांसद शामिल हैं.
संजय निरुपम ने यह भी दावा किया कि शरद पवार की पार्टी के सांसदों ने भी सीपी राधाकृष्णन का समर्थन कर उनकी जीत सुनिश्चित की. उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले विपक्षी दल यह अफवाह फैला रहे थे कि इंडिया ब्लॉक की जीत तय है, एनडीए के उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ेगा. संजय निरुपम ने कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजों ने यह साफ कर दिया कि इंडिया ब्लॉक पूरी तरह से बिखरा हुआ है और एनडीए एकजुट है.
उन्होंने कहा कि इसी का नतीजा है कि एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुनाव में बड़े अंतर से जीत मिली. अब इंडिया ब्लॉक वोट चोरी या ईवीएम में गड़बड़ी का बहाना नहीं बना सकता. संजय निरुपम ने आगे कहा कि यह चुनाव पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न हुआ है. उन्होंने संजय राउत के उस बयान पर नाराजगी जाहिर की, जिसमें शिवसेना यूबीटी के राज्यसभा सांसद ने कहा था कि जो नेपाल में हुआ, वह भारत में भी हो सकता है.
संजय निरुपम ने कहा कि संजय राउत अपना बयान 24 घंटे के भीतर वापस लें और माफी मांगें. उन्होंने कहा कि संजय राउत ने अगर ऐसा नहीं किया तो उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे. संजय निरुपम ने कहा कि पुलिस को इस मामले में स्वतः संज्ञान लेकर केस दर्ज करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: RSS से जुड़ाव, दक्षिण की पॉलिटिक्स का लंबा अनुभव... जाने कौन हैं देश के नए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन
उन्होंने आरोप लगाया कि संजय राउत पहले भी श्रीलंका और बांग्लादेश की घटनाओं को भारत से जोड़कर ऐसे बयान दे चुके हैं. अब वह नेपाल हिंसा को लेकर भी वैसी ही बातें कर रहे हैं. संजय राउत पर भड़के संजय निरुपम ने कहा कि उनकी भाषा देश विरोधी है. ऐसे बयान देना एक तरह से देशद्रोह है.

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.









