
ईरान के बॉर्डर एरिया में 9 पाकिस्तानियों को अज्ञात हमलावर ने भून डाला, दो पड़ोसियों के बीच फिर टेंशन
AajTak
ईरानी की दक्षिणपूर्वी सीमा क्षेत्र में शनिवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने नौ पाकिस्तानी मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी. गोलीबारी की निंदा करते हुए पाकिस्तान के राजदूत ने घटना की पुष्टि की है. इस घटना पर ईरान की सरकारी मीडिया ने कहा किसी भी व्यक्ति या ग्रुप ने सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत के सारावन में गोलीबारी की जिम्मेदारी नहीं ली है.
पाकिस्तान में ईरान की एयर स्ट्राइक के कुछ दिन बाद एक बार फिर से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. अब पाकिस्तान से सटे हुए ईरान की दक्षिणपूर्वी सीमा क्षेत्र में अज्ञात बंदूकधारियों ने शनिवार को नौ लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना का पुष्टि ईरान में पाकिस्तान के राजदूत ने की है.
वहीं, ईरानी मीडिया का कहना है कि पुलिस उन तीन बंदूकधारियों की तलाश कर रही है, जो गोलीबारी के बाद मौके से फरार हो गए थे. इस घटना के बारे में पाकिस्तान के राजदूत मुहम्मद मुदस्सिर टीपू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, सरावन में 9 पाकिस्तानियों की भयावह हत्या से गहरा सदमा लगा है. दूतावास उनके निधन पर शोक व्यक्त कर परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करता है. हमने ईरान से इस मामले में पूरे सहयोग देने का आग्रह किया है.
ऑटो मरम्मत का काम करते थे सभी लोग इस घटना पर ईरान की सरकारी मीडिया ने कहा किसी भी व्यक्ति या ग्रुप ने सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत के सारावन में गोलीबारी की जिम्मेदारी नहीं ली है. जबकि बलूच के अधिकारों के ग्रुप हलवाश ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि पीड़ित पाकिस्तानी मजदूर थे जो एक ऑटो मरम्मत की दुकान पर काम करते थे और वहीं, रहते थे. इस घटना में 9 पाकिस्तानियों की मौत के अलावा तीन अन्य लोग भी घायल हैं. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने कहा, यह एक भयावह और घृणित घटना है और हम इसकी स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं. हम ईरानी अधिकारियों के संपर्क में हैं और घटना की तुरंत जांच करने और इसमें शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराने की आवश्यकता पर जोर दिया है.सोमवार को पाकिस्तान जाएंगे ईरान के विदेश मंत्री
ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानू ने गोलीबारी की निंदा की है. उन्होंने बताया कि यह घटना ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराबदोल्लाहियान की प्रस्तावित पाकिस्तान यात्रा से पहले हुई है. वह सोमवार को पाकिस्तान जाने वाले हैं. उन्होंने अपने एक बयान में कहा, ईरान और पाकिस्तान दुश्मनों को दोनों देशों के बीच भाईचारे के संबंधों को नुकसान पहुंचाने की इजाजत नहीं देंगे. बता दें कि इस क्षेत्र में लंबे समय से सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के साथ ही ड्रग्स तस्करों के बीच झड़प होती रहती हैं. ईरान में ईंधन की कीमतें दुनिया में सबसे कम हैं और इसी कारण पाकिस्तान और अफगानिस्तान में ईंधन की तस्करी भी हो रही है.

अमेरिका और ईरान में इस समय टकराव देखने को मिल रहा है. अमेरिका ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के संकेत दे रहा है. अमेरिका का विमानवाहक युद्धपोत अब्राहम लिंकन समुद्र के रास्ते ईरान के करीब पहुंच चुका है जिससे ईरान-अमेरिका के बीच युद्ध की आशंकाएं बढ़ गई हैं. हालांकि, अरब देश अमेरिका को ईरान पर हमला करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. लगातार धमकियों के बावजूद ईरान पर सीधे हमले से क्यों बच रहा अमेरिका? देखें श्वेतपत्र.

अमेरिका ने ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के संकेत दिए हैं. अमेरिका का विमानवाहक युद्धपोत अब्राहम लिंकन समुद्र के रास्ते ईरान के करीब पहुंच चुका है जिससे ईरान-अमेरिका के बीच युद्ध की आशंकाएं बढ़ गई हैं. वहीं अरब देश अमेरिका को ईरान पर हमला करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. दूसरी ओर, ईरान ने इजरायल के आठ प्रमुख शहरों पर हमले की योजना तैयार की है. इस बढ़ती तनाव की स्थिति से मध्य पूर्व में सुरक्षा खतरे और बढ़ सकते हैं.

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिका और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला करते हुए ट्रंप को ईरान में हुई मौतों, नुकसान और बदनामी के लिए जिम्मेदार ठहराया और उन्हें 'अपराधी' बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि ईरान में हालिया अशांति अमेरिका की साजिश है और ट्रंप ने खुद इसमें दखल देकर प्रदर्शनकारियों को उकसाया.

व्हाइट हाउस ने गाजा को फिर से बसाने और उस पर शासन के लिए बने 'बोर्ड ऑफ पीस' के सदस्यों की लिस्ट जारी की है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बोर्ड के अध्यक्ष होंगे. जबकि विदेश मंत्री मार्को रुबियो, ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ, पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर सदस्य होंगे. देखें दुनिया आजतक.

ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. अयातुल्ला अली खामेनेई की हुकूमत ने प्रदर्शनकारियों को कुचलने के लिए फांसी जैसे खौफनाक कदम उठाने का फैसला किया तो अमेरिका ने सीधे एक्शन की चेतावनी दे डाली. हालांकि बाद में ईरान और ट्रंप के ताजा बयानों ने दुनिया को थोड़ी राहत दी. मगर ईरान संकट अब सिर्फ एक देश का नहीं, बल्कि वैश्विक टकराव का संकेत बनता जा रहा है.








