
ईरानी विमान के खतरे के बीच LCH की सुरक्षा से लिए जोधपुर के आसमान में उड़ने लगा सुखोई
AajTak
दिल्ली एटीसी को ईरान से चीन जाने वाले यात्री विमान में बम होने की सूचना मिली थी. इसके बाद भारतीय वायुसेना समेत सभी एजेंसियां अलर्ट पर आ गईं. ईरानी विमान की ओर से दिल्ली में लैंड करने की अनुमति मांगी गई. हालांकि, बाद में विमान को चीन ले जाने का फैसला किया गया. शुरुआत में बताया गया था कि विमान को दिल्ली में उतरने की अनुमति नहीं दी गई.
भारतीय वायुसेना में सोमवार को स्वेदशी हल्के हमलावर हेलिकॉप्टर्स (Light Combat Helicopters LCH) विमान शामिल हो गए. प्रचंड को 'सर्वधर्म प्रार्थना' के बाद भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया. जब इन हेलिकॉप्टर्स को शामिल किया जा रहा था, तभी अचानक जोधपुर के आसमान में सुखोई विमान की गड़गड़ाहट सुनाई देने लगी. इससे पहले जोधपुर से एक Su-30MKI फाइटर जेट ने ईरानी विमान में बम की धमकी मिलने के बाद उड़ान भरी थी. इस घटना के बाद वायुसेना ने सभी स्टेशनों को अलर्ट कर दिया.
दरअसल, दिल्ली एटीसी को ईरान से चीन जाने वाले यात्री विमान में बम होने की सूचना मिली थी. इसके बाद भारतीय वायुसेना समेत सभी एजेंसियां अलर्ट पर आ गईं. ईरानी विमान की ओर से दिल्ली में लैंड करने की अनुमति मांगी गई. हालांकि, बाद में विमान को चीन ले जाने का फैसला किया गया. शुरुआत में बताया गया था कि विमान को दिल्ली में उतरने की अनुमति नहीं दी गई.
#WATCH | A lone Sukhoi jet was seen over Jodhpur IAF airbase before LCH induction ceremony began & ahead of the arrival of Defence Minister Rajnath Singh. Earlier today, Sukhoi jets were scrambled to address an aerial emergency with an Iranian passenger jet. pic.twitter.com/DBzqrorinW
उधर, इंडियन एयरफोर्स ने बताया कि महान एयर फ्लाइट ने चीन की ओर उड़ान भरी थी. इसमें बम होने की सूचना मिली थी. तब यह भारत के वायुक्षेत्र में था. इसके बाद वायुसेना ने विमानों को तैनात किया, ये विमान फ्लाइट से सुरक्षित दूरी पर थे. बाद में इस फ्लाइट को जयपुर और फिर चंडीगढ़ में उतारने का विकल्प दिया गया. हालांकि, ईरान की एजेंसियों द्वारा इसमें बम न होने की खबर के बाद इसे चीन की ओर ले जाने की अनुमति दी गई.
विमान में बम की धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर आ गईं. विमान तेहरान से चीन के गुआंगजोउ जा रहा था. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने विमान के भारतीय वायुक्षेत्र से बाहर निकलने तक इस पर कड़ी नजर रखी. भारतीय वायुसेना ने हवाई स्टेशनों और विमानन इकाइयों को भी अलर्ट पर रखा. भारतीय एजेंसियों द्वारा अभी भी हवाई जहाज को बारीकी से ट्रैक किया जा रहा है.

गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ मिलकर महर्षि दयानंद ग्राम में पतंजलि योगपीठ परिसर के अंतर्गत पतंजलि इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होनें अखंड दीप शताब्दी वर्ष पर हरिद्वार में शुभकामनाएं देते हुए संबोधित भी किया.

केरल के कोझिकोड में 42 वर्षीय शख्स की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने 35 वर्षीय महिला शिमजिता मुस्तफा को हिरासत में लेकर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है. मामला उस सोशल मीडिया वीडियो से जुड़ा है, जिसमें शिमजिता ने दीपक पर बस यात्रा के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. वीडियो वायरल होने के कुछ दिनों बाद दीपक का शव उनके घर में फंदे से लटका मिला था.

कश्मीर में मौसम विभाग ने भारी बर्फबारी की चेतावनी दी है. दो सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण श्रीनगर और घाटी के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी होने वाली है. यह बर्फबारी कई घंटों तक जारी रह सकती है, जिससे सड़कों और सामान्य जनजीवन पर असर पड़ सकता है. यह खबर खासतौर पर पर्यटकों और स्थानीय निवासियों के लिए राहतभरी है, क्योंकि घाटी की खेती और पानी की आवश्यकताएं बर्फबारी पर निर्भर करती हैं. देखें रिपोर्ट.

देश के विभिन्न इलाकों में आग लगने की घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के डोरू में नगरवन के जंगल में लगी आग ने लोगों में डर और दहशत फैला दी है. फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही है. उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ के जंगलों में भीषण आग लगी है, जिसका धुआं दूर तक दिखाई दे रहा है. बिहार की राजधानी पटना के एक बाजार में लगी आग को समय पर नियंत्रण में ले लिया गया.

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक भयावह वारदात हुई जिसमें चार युवकों ने 25 वर्षीय युवक आकाश उर्फ अक्कू की चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी. यह घटना बुधवार की शाम घटी और इसका पूरा वीडियो गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में साफ नजर आता है कि आरोपी युवक पर जानबूझकर हमला कर रहे हैं. इस वारदात ने इलाके में खौफ का माहौल पैदा कर दिया है और स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.








