
इस शेयर ने 5 को बनाया 25 लाख, निवेशकों को सालभर में मिला 410% का रिटर्न!
AajTak
शेयर बाजार के लगातार नई ऊंचाइयां छूने का जबरदस्त फायदा निवेशकों को हो रहा है. बीते एक साल में इस कंपनी के शेयर ने 410% का रिटर्न दिया है. क्या ये अब भी निवेश करने के लिए अच्छा विकल्प है, जानें यहां...
शेयर बाजार के लगातार नई ऊंचाइयां छूने का जबरदस्त फायदा निवेशकों को हो रहा है. बीते एक साल में इस कंपनी के शेयर ने 410% का रिटर्न दिया है. जानें क्या ये अब भी निवेश करने के लिए अच्छा विकल्प है. (Photo : Getty) Hinduja Global Solution (HGS) के शेयर ने बीते एक साल में ऊंची उड़ान भरी है. जून 2020 में कंपनी का शेयर 666 रुपये पर था जो जून 2021 में बढ़कर 3,397.6 रुपये पर आ गया है. इस तरह कंपनी के शेयर पर निवेशकों को लगभग 410% का रिटर्न मिला है. (Photo : Getty) Hinduja Global Solution के शेयर में निवेश का रिटर्न इतना बढ़िया है कि जिस किसी ने सालभर पहले इसमें 5 लाख रुपये का निवेश किया होगा. उसे मौजूदा समय में 25.5 लाख रुपये मिलेंगे. इस दौरान पूरे सेंसेक्स का ग्रोथ मात्र 42% रहा है. (Photo : Getty)More Related News













