
इस देश के राष्ट्रपति को फौज ने लिया हिरासत में, सरकार भंग करने का किया ऐलान
Zee News
कर्नल ममादी डोंबोया ने कहा, 'हम अब राजनीति एक आदमी को नहीं सौंपेंगे, हम इसे लोगों को सौंपेंगे. संविधान भी भंग किया जाएगा और जमीनी सीमाएं एक सप्ताह के लिए बंद कर दी गई हैं.
कोनाक्री (गिनी): पश्चिम अफ्रीकी देश गिनी की फौज ने रविवार को राष्ट्रपति भवन के पास भारी गोलीबारी के कुछ घंटों बाद राष्ट्रपति अल्फा कोंडे को हिरासत में ले लिया और फिर सरकारी टेलीविजन पर सरकार को भंग करने का ऐलान किया. विद्रोही सैनिकों ने अपने कब्जे के ऐलान के बाद देश में लोकतंत्र बहाली का संकल्प जाहिर किया और खुद को ‘द नेशनल कमेटी ऑफ गैदरिंग एंड डवेलपमेंट’ नाम दिया. कर्नल ममादी डोंबोया ने कहा, 'हम अब राजनीति एक आदमी को नहीं सौंपेंगे, हम इसे लोगों को सौंपेंगे. संविधान भी भंग किया जाएगा और जमीनी सीमाएं एक सप्ताह के लिए बंद कर दी गई हैं.' इससे पहले गिनी की राजधानी कोनाक्री में रविवार तड़के राष्ट्रपति भवन के पास भारी गोलीबारी हुई, जो कई घंटों तक जारी रही.More Related News
