
इश्क में मरजावां 2 फेम Vishal Vashishtha ने लिए 7 फेरे, बचपन की दोस्त से की शादी
AajTak
शादी के दिन विशाल हमेशा की तरह हैंडसम और स्मार्ट लगे. विशाल ने गोल्डन-व्हाइट शेरवानी पहनी. उन्होंने अपने लुक को लाल पगड़ी पहनकर कंप्लीट किया. दोनों के एक-दूसरे को प्रपोज करने, रिंग पहनाने, सात फेरे लेने, डांस करने की तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं.
इश्क में मरजावां 2 फेम एक्टर विशाल वशिष्ठ की फीमेल फैंस का दिल हमारी ये खबर पढ़ने के बाद टूट जाएगा. टीवी के इस हैंडसम हंक ने अपनी गर्लफ्रेंड दीपाक्षी से शादी जो कर ली है. 14 नवंबर को कपल ने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की.
दोनों के इस ग्रैंड डेस्टिनेशन वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं. शादी से पहले विशाल ने अपने दोस्तों को एक ग्रैंड बैचलर्स पार्टी दी. विशाल की शादी एक लैविश सेलिब्रेशन रही. जहां काफी सारा फन और मौज मस्ती देखने को मिली.

बिग बॉस मराठी सीजन 6 का शानदार आगाज हो चुका है. शो के होस्ट रितेश देशमुख हैं. शो में टेलीविजन, सिनेमा के कई बड़े-बड़े कलाकारों ने हिस्सा लिया है. हैरानी तब हुई जब इस सीजन शो में एक दिहाड़ी मजदूर की एंट्री हुई. चौंक गए ना? यही सोच रहे हैं ना कि दिहाड़ी मजदूर और बिग बॉस, कैसे? तो इतना समझ लीजिए, जहां चाह होती है, वहां राह खुद ब खुद निकल आती है.












