
इलेक्ट्रिक कार से होंगे 'रामलला' के दर्शन! अयोध्या में तैनात हुई TATA की ये गाड़ियां, जानें बुकिंग से लेकर किराए की पूरी डिटेल
AajTak
Ayodhya Ram Mandir: योगी आदित्यनाथ सरकार ने अयोध्या और लखनऊ के बीच इंटरसिटी यात्रा के लिए 15 इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) को डिप्लॉय किया है. भविष्य में और भी ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों को तैनात किए जाने की योजना है.
अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. राम मंदिर के भव्य अभिषेक समारोह के दौरान पर्यावरण के अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए, योगी आदित्यनाथ सरकार ने अयोध्या और लखनऊ के बीच इंटरसिटी यात्रा के लिए 15 इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) को डिप्लॉय किया है. इन इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल अयोध्या और लखनऊ के बीच श्रधालुओं द्वारा किया जाएगा, भविष्य में और भी इलेक्ट्रिक वाहनों को तैनात किए जाने की योजना है.
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कार्ययोजना तैयार कर ली गई है, जिस पर अयोध्या विकास प्राधिकरण (ADA) ने काम शुरू कर दिया है. पहले चरण में, अयोध्या में चार यात्रियों की बैठने की क्षमता वाले 15 इलेक्ट्रिक वाहनों को डिप्लॉय किया गया है. इसके अलावा पिछले साल दीपोत्सव कार्यक्रम के बाद से ही अयोध्या में ई-कार्ट सेवा भी चालू है, जिसमें एक साथ 6 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है. इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से बुजुर्ग श्रद्धालुओं द्वारा हनुमानगढ़ी और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में दर्शन के लिए किया जाता है.
Tata Tigor EV:
'मेक-इन-इंडिया' पहल के तहत निर्मित टाटा टिगोर ईवी कारों को पहले फेज में डिप्लॉय किया गया है. मंगलवार को ADA लखनऊ से अयोध्या के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों का संचालन शुरू कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि, मकर संक्रांति (15 जनवरी) से 22 जनवरी के बीच अयोध्या में कलाकारों और पर्यटकों सहित वीवीआईपी मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए जल्द ही बेड़े में 200 इलेक्ट्रिक वाहन शामिल किए जाएंगे.
कैसे बुक कर सकेंगे कार:
पैशन इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड 'माई ईवी प्लस' के नाम से कैब सेवा प्रदान कर रही है. कंपनी का कहना है कि, पिक एंड ड्रॉप सेवा 6 जनवरी से अयोध्या हवाई अड्डे पर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए है और पूरे अयोध्या में चलेगी. इस सेवा का लाभ उठाने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9799499299 पर एक्सेस किया जा सकता है. इसके जरिए यूजर इस इलेक्ट्रिक कैब सर्विस को बुक कर सकते हैं.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.

Winter Hair Care: सर्दियों में बालों से जड़ी कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं. इससे बचने के लिए लोग अक्सर महंगे प्रोडक्ट या पार्लर के ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेहत का ख्याल रखने वाला अंडा आपके बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद है. इसमें मौजूद पोषक तत्व बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं और रूखे व टूटे-फूटे बालों को रिपेयर करने में मदद करते हैं.

चीनी स्मार्टफोन मेकर Tecno ने भारत में अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है. ब्रांड का ये फोन कुछ-कुछ iPhone 17 सीरीज जैसा है. ये स्मार्टफोन 13MP के सिंगल रियर कैमरा के साथ आता है. हालांकि, कंपनी के फोन का डिजाइन ऐसा है, जिसे देखकर लगता है कि इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. टेक्नो का ये फोन 10 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च हुआ है.










