
इमरान खान की अमेरिका को खरी-खरी, नहीं देंगे पाकिस्तान में ऐसा करने की इजाजत
Zee News
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान में अमेरिकी सेना के बेस की स्थापना की मंजूरी देने से इनकार कर दिया है.
इस्लामाबाद: प्रधानमंत्री इमरान खान ने युद्ध ग्रस्त देश अफगानिस्तान में सैन्य कार्रवाई के लिए पाकिस्तान के भीतर अमेरिकी सैन्य ठिकाने बनाने की इजाजत देने की संभावना को खारिज कर दिया और आशंका जताई कि इससे आतंकवादी बदला लेने के लिए देश पर हमले कर सकते हैं. 'द वाशिंगटन पोस्ट' अखबार में एक आलेख में उन्होंने यह विचार व्यक्त किए. उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इस हफ्ते के अंत में व्हाइट हाउस में अफगान नेताओं के साथ बैठक करने वाले हैं. खान ने पाकिस्तान में ऐसे अमेरिकी ठिकानों की प्रभाव क्षमता पर भी सवाल उठाए.More Related News
